देश

हेमंत सोरेन के हाथ तीसरी बार झारखंड की कमान, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ


नई दिल्ली:

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर शपथ ली. बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.  हेमंत सोरेन हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं .31 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से गिरफ्तार किये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे. 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी शपथ
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. झामुमो ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज (बृहस्पतिवार) ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. 

राजनीतिक घटनाक्रम का टाइमलाइन

  • 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बने थे.
  • भूमि घोटाले से संबधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ केस दर्ज किया.
  • साल 2024 के 31 जनवरी को जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया. 
  • 2 फरवरी 2024 को चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने.
  • 28 जून 2024 को हेमंत सोरेन जमानत के बाद जेल से बाहर आए.
  • 3 जुलाई को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया.
  • 4 जुलाई को हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बने. 
यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने उत्तराखंड में आदि कैलाश के किए दर्शन, शिव मंदिर में की पूजा

पहली बार 2013 में सीएम बने थे हेमंत
सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे.  इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे. हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- :

CM कुर्सी जाने या JMM के ऑफर से… किससे नाराज हैं चंपई सोरेन? कैसे मैनेज करेगी JMM


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button