देश

झारखंड में हेमंत सोरेन करेंगे कैबिनेट विस्तार, क्या होगा पावर शेयरिंग फॉर्मूला, किस कोटे से कितने मंत्री?


रांची:

झारखंड में हेमंत सोरेन कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. वहां कैबिनेट विस्तार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक JMM के 5, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 मंत्री को शपथ लेना है. अब तक कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. जैसे ही कांग्रेस ने अपने नाम फाइनल किए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई.

कल रांची स्थित राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यानी 12वें मंत्री का पद अब भी खाली दिख रहा है. नई सरकार के गठन का जो फॉर्मूला सामने आया है उसके मुताबिक कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या में तो कोई कटौती नहीं हो रही है. लेकिन विभागों की संख्या कम हो सकती है.

जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से 5 और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बन चुकी है.

RJD से गोड्डा के विधायक संजय यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सूत्रों के हवाले से यह सूचना सामने आई है. पहले देवघर के विधायक सुरेश पासवान के नाम की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव को इस बार विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी दी जाएगी और उनकी जगह कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप में से किसी एक को मंत्रिमंडल में बर्थ हासिल होगा.

यह भी पढ़ें :-  पिता की हारी सीट पर बाजी पलटने उतरे बेटे, जानें कौन हैं ये दोनों

कांग्रेस से कुल पांच महिला विधायकों ने जीत दर्ज की है. इनमें से एक का बर्थ तय माना जा रहा है और इस रेस में महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम सबसे ऊपर है. इनके अलावा कांग्रेस के विधायकों में जामताड़ा के इरफान अंसारी, पोड़ैयाहाट के प्रदीप यादव, बेरमो के जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छतरपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले राधाकृष्ण किशोर में से कोई दो नाम मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button