दुनिया

हिजबुल्लाह ने किया इजरायल पर रॉकेट से हमला, दागे 70 रॉकेट


बेरूत:

लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले के जवाब में इजरायल पर रॉकेट से हमला किया है. हिजबुल्लाह ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “चामा को निशाना बनाकर किए गए हमले और कई नागरिकों की शहादत के जवाब में, इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने आज पश्चिमी गैलिली में दुश्मन सेना के ठिकानों पर रॉकेट से बमबारी की.”

इजरायल में दागे 70 रॉकेट

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि उसने जल अल-आलम पर भी रॉकेट से हमला किया. लेबनान के सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि लेबनानी सेना ने इजरायल में दो अलग-अलग बैचों में लगभग 70 रॉकेटों दागे जाने की निगरानी की, और उनमें से कुछ को इजरायली आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया.

इजरायली टीवी ने हमले पर क्या जानकारी दी

इजरायली सरकारी टीवी चैनल कान ने बताया कि रॉकेट पश्चिमी गैलिली की ओर दागे गए, जिनमें से 15 को रोक दिया गया और बाकी खाली इलाकों में गिरे. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह ताजा हमला मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिएह पर इजराइली हमले के बाद हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, जिसमें हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शोकोर की मौत हो गई थी.

हिजबुल्लाह ने दी थी धमकी

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने उचित समय और स्थान पर इजरायली हमले का जवाब देने की धमकी दी थी. उधर, इजरायली सेना ने गाजा शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर बमबारी की है, जिसमें कितने लोग मारे गए हैं, उसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के सूत्रों ने बताया कि अपार्टमेंट के मलबे से कई शवों को निकाला गया है, जो अबू हाशेम परिवार का था और गाजा शहर के अल-जला स्ट्रीट पर स्थित था.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल Vs हिजबुल्लाह: छिड़ गई लड़ाई भारी, लेबनान में 500 मारे गए; अब तक के 10 बड़े अपडेट

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button