देश

HIBOX ऐप स्कैम: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस का नोटिस, समझिए पूरा मामला


नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप स्कैम केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है. रिया चक्रवर्ती ने एड के जरिए लोगों को इस ऐप में इंवेस्ट करने के लिए मोटिवेट किया था. रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले इस स्कैम में कॉमेडियन भारती सिंह और बिग बॉस के विनर एल्विश यादव को भी दिल्ली पुलिस समन भेज चुकी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

सिवाराम ने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी. फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया गया था. इस ऐप के जरिए करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है. 

क्या है HIBOX ऐप स्कैम?
हाइबॉक्स ऐप एक इंवेस्टमेंट स्कीम के तौर पर प्रमोट किया गया है. इस ऐप में साइन अप करके पैसे इंवेस्ट कराए जाते हैं. ऐप के जरिए इंवेस्ट करने पर आपको 5 फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है.

ऐप के जरिए कैसे हुई ठगी?
वहीं, इस ऐप के प्रमोटर महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी दावा करते हैं. जिन लोगों ने इस ऐप में इवेंस्ट किया, उन्हें शुरू के कुछ महीनों में रिटर्न मिला. फिर जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल खामियां सामने आईं. फिर लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई. अब इंवेस्टर्स इससे अपना पैसा निकाल नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  Rajasthan Assembly Elections: CM अशोक गहलोत के ओएसडी ने टिकट की दावेदारी को लेकर किया प्रदर्शन 

इस ऐप को किसने-किसने किया था प्रमोट?
हाइबॉक्स ऐप को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह, यूट्यूबर एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान ने प्रमोट किया था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button