देश

हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पेश किया मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण, बचाया बहुमूल्य जीवन

मुख्यमंत्री के आग्रह पर दोरजे को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया

शिमला :

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए एक बहुमूल्य जीवन को बचाया. मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से बीमार चल रहे लाहौल-स्पीति जिला के केलंग के बिलिंग गांव के 70 वर्षीय दोरजे को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की मदद से नया जीवन प्रदान किया है. 

यह भी पढ़ें

पहाड़ी राज्‍य में इस समय भारी बर्फबारी के कारण ज्‍यादा सड़के बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं. ऐसे में यातायात ठप हो गया है. इस बीच सीएम सुक्‍खू को सूचना मिली कि भारी बर्फबारी से बंद सड़क मार्गों तथा हिमखंडों के गिरने की आशंका के चलते अटल टनल आवाजाही के लिए बंद है, जिस कारण स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी का सामना कर रहे दोरजे को इलाज के लिए सड़क मार्ग से निकटतम अस्पताल तक पहुंचाना असम्भव है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दोरजे को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार की जरूरत थी और यह देखते हुए मुख्यमंत्री सुक्‍खू ने भारतीय वायु सेना से सम्पर्क किया तथा दोरजे को अस्पताल एयर लिफ्ट करने का आग्रह किया. वायुसेना ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए स्टिंगरी से दोरजे सहित एक अन्य मरीज को जिला प्रशासन की सहायता से वायुसेना के हेलीकॉप्टर में तुरंत एयरलिफ्ट किया. 

ये भी पढ़ें:- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button