देश

हिमानी नरवाल मर्डर केसः पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट, बेटी के कातिल को देख बेहोश हुई मां

Himani Narwal Murder Case: रोहतक की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत मामले में बुधवार पुलिस आरोपी सचिन को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची थी. जहां हिमानी के कातिल को देखते ही उनकी मां गश खाकर गिर पड़ी. बाद में होश में आने पर हिमानी की मां सविता ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए. दरअसल रोहतक के सांपला में हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में मिली थी. बाद में जांच के बाद पुलिस ने सचिन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. सचिन पर आरोप है कि उसने झगड़े के बाद मोबाइल चार्जर के वायर से हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

सोशल मीडिया दोस्त सचिन पर हिमानी की हत्या का आरोप

सोमवार को हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन की हिमानी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. 28 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर सचिन ने पहले उसे चुन्नी से बांध दिया और फिर मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वो 2 बच्चों का पिता है और उसकी उम्र करीब 30 साल है.

क्राइन सीन रिक्रिएट करने पहुंचीं पुलिस

बुधवार को रोहतक पुलिस हिमानी नरवाल मर्डर केस के आरोपी सचिन को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची. क्राइम सीन हिमानी नरवाल का रोहतक स्थित घर है, जहां 28 फरवरी को उसकी हत्या की गई थी. जहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां आरोपी सचिन को देखते ही गश खाकर बेहोश हो गई. 

यह भी पढ़ें :-  गैर-प्रवासियों से विवाह करने वाली कश्मीरी पंडित युवतियों के प्रवासी दर्जे में कोई बदलाव नहीं: कोर्ट

हिमानी की मां पुलिस जांच से अंसतुष्ट

बाद में परिजनों द्वारा संभाले जाने के बाद हिमानी की मां सविता नरवाल नॉर्मल हुईं. फिर उन्होंने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं पुलिस की जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं… यह एक मामला है, भले ही हम मानते हैं कि लड़ाई हुई थी और वह मर गई, लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से हटा दिए गए, यह एक बड़ा मुद्दा है.”

हिमानी की मां बोली- मास्टरमाइंड कोई और

हिमानी की मां ने आगे कहा कि यदि लड़ाई-झगड़े में किसी की मौत हो जाती है तो बंदा ऐसे ही बौखला जाता है. फिर वो बॉडी को ठिकाने लगाएगा. ये नहीं कि वो घर में मौजूद मोबाइल, लैपटॉप, टैब, जेवरात सहित अन्य सामानों को ले जाएगा. वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. यह काम अकेले के बस का नहीं है. इस मामले में मास्टरमाइंड कोई और है.

यह भी पढे़ं – Exclusive: मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं… मुझे तो लग रही साजिश, The Hindkeshariसे बोलीं हिमानी की मां 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button