देश

हिंडन बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट… अभी गोवा समेत इन शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट


गाजियाबाद:

दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को हवाई यात्रा के लिए अब सिर्फ दिल्‍ली एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यात्रियों को अब एक और विकल्‍प मिल गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत हो गई है. एक मार्च 2025 से हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ान सेवाएं शुरू हो गई हैं. लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि हिंडन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में भी काम शुरू हो गया है. हिंडन से लंदन के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएंगी.  
 

22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए भी उड़ानें

हिंडन एयरपोर्ट से पहली उड़ान को हरी झंडी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग और कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दिखाई गई. इस उड़ान के पहले सफर में ये सभी लोग यात्रा पर भी गए. इसके अलावा, 22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए भी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. अब हिंडन एयरपोर्ट से इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी.

हिंडन से लंदन उड़ने की भी प्‍लानिंग 

हिंडन एयरपोर्ट के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ जैसे शहरों के लोगों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नई कनेक्टिविटी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत फायदा होगा. अब लोगों का समय बचेगा और उन्हें दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नहीं जाना पड़ेगा. आने वाले समय में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी. हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने का निर्णय एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि शुरुआत में फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी कम थी, लेकिन अब इसमें वृद्धि की जा रही है. भविष्य में हिंडन एयरपोर्ट से लंदन की उड़ान भी शुरू करने की योजना है.

यह भी पढ़ें :-  फर्जी पहचान, नकद भुगतान... बेंगलुरु कैफे विस्फोट के आरोपी ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा

हिंडन बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट?

लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने मीडिया से बातचीत में इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे यात्रा का समय घटेगा और सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इस कदम से हिंडन एयरपोर्ट को एक प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसे बहुत पहले ही शुरू होना था, लेकिन कुछ वजह से यह शुरू नहीं हो पाई. अब इस दिशा में पहल करते हुए इसे चालू कर दिया गया है. इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाने शुरू कर दिए गए हैं. फिलहाल, यूपी में जितने भी डेस्टिनेशन हैं, उन्हें कवर किया जाएगा. यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. इससे प्रदेश की छवि भी बढ़ेगी. इससे 1.25 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वीके में 40 उड़ानें    

कोलकाता-हिंडन मार्ग पर पहली उड़ान सुबह 9.30 बजे हिंडन में उतरी. कोलकाता से हिंडन की उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी, जबकि हिंडन से कोलकाता की उड़ान शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. उड़ानें कोलकाता से सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेंगी और रोजाना सुबह 9.30 बजे हिंडन पहुंचेंगी, जबकि वापसी की उड़ानें शाम 5.20 बजे हिंडन हवाई अड्डे से रवाना होंगी और शाम 7.40 बजे कोलकाता पहुंचेंगी. एयरलाइन ने कहा कि वह हिंडन से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो सीधे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को जोड़ेगी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button