नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहली कमर्शियल फ्लाइट की हुई सफल लैंडिंग
नई दिल्ली:
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर रविवार को कमर्शियल विमान की सफल लैंडिग हुई. एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर यह लैंडिग करवायी गई. इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी भी मौजूद थे. इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से इस महत्वाकांक्षी विमानन परियोजना के विकास में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए महत्वपूर्ण दिन
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. यह एक प्रमुख मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि इस सफल लैंडिंग के बाद अब हम यह कह सकते हैं कि हम सुरक्षा के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट से परिचालन के एक कदम करीब हैं. इस ऐतिहासिक पल के लिए हम डीजीसीए और सभी एजेंसियों के आभारी हैं, इनकी वजह से भी हम ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. अरुण बंसल ने कहा कि एनएमआईए विश्वस्तरीय विमानन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी काम करता है.
अक्टूबर में उतरा था एयरफोर्स का विमान
बताते चलें कि भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक इसके दक्षिणी रनवे पर अक्टूबर में उतरा था. एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने उद्घाटन लैंडिंग की थी. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कोरोना महामारी के दौरान अगस्त 2021 में शुरू हुआ था और 2025 की शुरुआत में यह शुरू होने वाला है. अदाणी ग्रुप के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट में यह एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण क्यों महत्वपूर्ण है?
- मुंबई के मौजूदा हवाई अड्डे का दबाव में कमी आएगी, यात्रियों को होगा फायदा.नए हवाई अड्डे से यात्री और कार्गो ट्रैफिक का बोझ कम होगा, जिससे परिचालन अधिक सुगम और कुशल बनेगा.
- आर्थिक विकास में आएगी तेजी,स्थानीय उद्योगों, व्यापार, रियल एस्टेट और रोजगार के अवसरों में इसके निर्माण से तेजी आएगी.
- मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी, मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी..
- नवी मुंबई जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगा, जिससे मुंबई के मुख्य इलाकों पर जनसंख्या का दबाव कम होगा.
स्ट्रेटेजिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है यह एयरपोर्ट
एनएमआईए की रणनीतिक स्थिति इसे भविष्य के भारत के सबसे प्रमुख विमानन केंद्रों में से एक बनाती है. यह महाराष्ट्र और पश्चिमी भारत दोनों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा. एनएमआईएएल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की जरूरत के मुताबिक डिजाइन किया गया है. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिसमें बड़े कामर्शियल एयरक्रॉफ्ट को संभालने में सक्षम 3,700 मीटर का रनवे, आधुनिक यात्री टर्मिनल और एडवांस एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-:
रनवे से फिसला, दीवार से टकराया… साउथ कोरिया में विमान हादसे में 28 लोगों की मौत
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)