देश

गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीमद् राजचंद्र आश्रम का किया दौरा, युगपुरुष की विराट मूर्ति का महामस्तकाभिषेक कर दी श्रद्धांजलि


धरमपुर:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के धरमपुर में पावन तीर्थ श्रीमद् राजचंद्र आश्रम का दौरा किया और श्रीमद् राजचंद्र को श्रद्धांजलि दी, जो एक आध्यात्मिक शिरोमणि हैं और जिनकी आध्यात्मिक विरासत पीढ़ियों का उत्थान करता आ रहा है. श्रीमद् राजचंद्रजी की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक के पवित्र समारोह में अमित शाह ने पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी के साथ भाग लिया. यह अभिषेक भारत के महान संत और उन्नीसवीं शताब्दी के विलक्षण कवि-दार्शनिक, श्रीमद्जी के प्रति उनके गहरे सम्मान का प्रतीक है.

राजचंद्र आश्रम, धरमपुर में महामस्तकाभिषेक एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक अनुष्ठान है, जो श्रीमद्जी के प्रति भक्ति, कृतज्ञता और श्रद्धा की अभिव्यक्ति है और जिसमें दुनिया भर से बड़ी संख्या में साधक शामिल होते हैं. अमित शाह ने आध्यात्मिक युग को पुनर्जीवित करने और श्रीमद् राजचंद्रजी की कालातीत आध्यात्मिक विरासत को जीवित रखने के लिए पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी की भी सराहना की, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर जीवन-परिवर्तनकारी प्रयास भारतीय मूल्यों और संस्कृति के सार को दुनिया तक ले जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीमद् राजचंद्र आश्रम, मिशन का यह मुख्यालय उच्च उद्देश्य की खोज करने वालों के लिए एक अभयारण्य है. अमित शाह ने इस आध्यात्मिक आश्रय का दौरा किया जो एक मान्यता प्राप्त तीर्थ स्थल और आध्यात्मिक विरासत गंतव्य भी है. आने वाली पीढ़ियों के लिए जो धर्म के कालातीत सिद्धांतों का प्रमाण है, ऐसे आश्रम में स्थित के भव्य और दिव्य जिनमंदिर में उन्होंने प्रार्थना एवं पवित्र अनुष्ठानों में भी भाग लिया.

‘श्रीमद् राजचंद्र अहिंसा केंद्र’ की आधारशिला का भी पूजन
इस दौरे में अमित शाह ने ‘श्रीमद् राजचंद्र अहिंसा केंद्र’ की आधारशिला का भी पूजन किया, जो सभी जीवों के लिए सहानुभूति, प्रेम और करुणा के विकास हेतु समर्पित एक व्यापक और परिवर्तनकारी स्थल है. यह एक अनूठी सुविधा होगी जिसमें मल्टी-सेंसरी वॉकथ्रू, 4-डी डिजिटल अनुभव, शैक्षिक और मनोरंजक सुविधाएं शामिल होंगी, ताकि जानवरों और प्रकृति के साथ गहरा संबंध विकसित किया जा सके.

यह भी पढ़ें :-  जब तक बीजेपी है... राहुल के आरक्षण वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार

Latest and Breaking News on NDTV

इस मौके पर  गुजरात राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, गृह मंत्री हर्षभाई सांघवी और वलसाड के सांसद धवलभाई पटेल और मिशन के उपाध्यक्ष आत्मपित नेमीजी भी उपस्थित थे.

यह विश्व के प्रति उनकी महान सेवा: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि श्रीमद् राजचंद्रजी की प्रतिमाजी का महामस्तकाभिषेक करते समय मुझे गहरे आनंद और शांति की अनुभूति हुई. कई योगी हिमालय के पर्वतों पर जाकर साधना कर सकते हैं, लेकिन वैसी ही उत्कृष्ट साधना श्रीमद्जी ने  समाज के बीच में रहकर की और लोगों के लिए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त भी किया, यह विश्व के प्रति उनकी महान सेवा है. मैं श्रीमद्जी को अपना सम्मान अर्पित करता हूं जो एक महामानव और ईश्वरतुल्य हैं. पूज्य  गुरुदेवश्री राकेशजी ने  श्रीमद् राजचंद्रजी के जीवन, कवन, विचार एवं सिद्धांत को चरितार्थ करने हेतु मूक यज्ञ काआरंभ किया है. आध्यात्मिक मार्गदर्शन हो या सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंद की सहाय करनी हो,  पूज्य  गुरुदेवश्री राकेशजी के नेतृत्व में श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर ने उत्कृष्ट उदहारण दिया है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आशीर्वचन देते हुए पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी ने कहा  “आप भारतीय मूल्यों, भावनाओं और संस्कृति की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में विकसित भारत के आपके सपने को साकार करने के लिए श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर समाज के उत्थान की सभी योजनाओं में भारत सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है और आगे भी करने के लिए प्रतिबद्ध है.”


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button