देश

महाकुंभ में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने किया स्वागत; साधु संतों के साथ की चर्चा


नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार को महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गयी,  सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह का स्वागत किया. गृहमंत्री पहले सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. महाकुंभ2025 में पवित्र स्नान से पहले अमित शाह ने संतों के साथ प्रयागराज में चर्चा भी की. बाद में शाह ने संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगायी.

परिवार के संग प्रयागराज पहुंचे हैं अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के संग महाकुंभ में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मछलियों को दाना भी डाला. 

अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इससे पहले पोस्ट किया था कि  “‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”

बता दें कि हाल ही में अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों. अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.” शाह ने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि जिस तरह एकता का संदेश कुंभ के जरिए दिया जाता है, वैसा संदेश दुनिया का कोई भी कार्यक्रम या समारोह नहीं देता है. इसके साथ ही शाह ने गुजरात के युवाओं से भी अपील की थी कि वे महाकुंभ में जाकर दैवीय अनुभूति का आनंद लेने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें :-  भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में PM मोदी ने UP और MP का उदाहरण देकर यह काम सौंपा

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ में नियुक्त 1,500 सेवा दूत श्रद्धालुओं की कर रहे मदद, दिव्यांगों को करा रहे स्नान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button