देश

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में साधु-संतों संग लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन


प्रयागराज:

महाकुंभ 2025 के पवित्र अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रयागराज के संगम में साधु-संतों के साथ सोमवार को स्नान किया. इससे पहले अमित शाह ने साधु संतों के साथ चर्चा भी की. गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गयी थी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह का स्वागत किया. गृहमंत्री पहले सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के संग महाकुंभ में पहुंचे हैं.

अमित शाह ने किया गंगा पूजन
पवित्र स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा पूजन में भी हिस्सा लिया. साधु संतों ने उन्हें गंगा पूजन करवाया. अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार भी इस मौके पर मौजूद था.

इस दौरान उन्होंने मछलियों को दाना भी डाला. अमित शाह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पोते को साधु संतों से आशीर्वाद भी दिलवाया.

Latest and Breaking News on NDTV

बताते चलें कि संगम, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का स्थल, सनातन धर्म में मोक्ष प्राप्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है. केंद्रीय गृह मंत्री ने साधु-संतों के साथ पवित्र स्नान कर देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मानित किया.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शाह का स्वागत
इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया. दोपहर करीब 12 बजे शाह गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर अरैल स्थित वीआईपी घाट पहुंचे.

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान, तेलंगाना चुनाव : उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए BJP CEC की हुई बैठक

आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज के साथ शाह ने की चर्चा
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ शाह ने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर बातचीत की. शाह के दौरे के दौरान मेला क्षेत्र और प्रयागराज में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था, वहीं प्रयागराज शहर में कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों पर असर पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इससे पहले पोस्ट किया था कि  “‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”

बता दें कि हाल ही में अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों. अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.” शाह ने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि जिस तरह एकता का संदेश कुंभ के जरिए दिया जाता है, वैसा संदेश दुनिया का कोई भी कार्यक्रम या समारोह नहीं देता है. इसके साथ ही शाह ने गुजरात के युवाओं से भी अपील की थी कि वे महाकुंभ में जाकर दैवीय अनुभूति का आनंद लेने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें :-  POK, 370, हुर्रियत और अफजल...राजनाथ सिंह ने J&K में चुन-चुन कर दागे निशाने 

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने किया स्वागत; साधु संतों के साथ की चर्चा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button