"उम्मीद है सरकार सच्चाई सामने लाएगी" : मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने मुख्तार की जेल में जहर देकर हत्या किए जाने के परिजनों के आरोप की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप, हम और यहां जितने भी लोग हैं क्या हम यह स्वीकार कर लेंगे कि यह मौत प्राकृतिक थी? क्या आम जनमानस में यह भावना नहीं है कि सरकार कुछ छुपा रही है.”
बिना किसी का नाम लिए या घटना का जिक्र किए यादव ने कहा, ‘‘एक व्यापारी ने एक लाख डॉलर देने की बात की और हत्या कराने का प्रयास किया. वह दूसरे देश में पकड़ा गया और जेल में है. उसमें भारत सरकार का एक अधिकारी शामिल था. ये सब चीजें आप भी जानते हैं. क्या हम विपक्ष के लोग सरकार पर शक कर रहे हैं, तो क्या गलत कर रहे हैं.”
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को हो गई थी मौत
सरकार के मुताबिक, मऊ से पांच बार विधायक रहे कई आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता मुख्तार अंसारी की गत 28 मार्च को बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हालांकि, अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जेल में ‘धीमा जहर’ दिया गया.
सपा मुखिया ने एक सवाल पर कहा, ‘‘जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे संस्थानों पर भरोसा कम हुआ है. हमने अपने उत्तर प्रदेश में देखा है. लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह तक कर रहे हैं. जेल तक में लोगों की जान गई है. हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.”
लाभ लेने के लिए घटनाएं करा रही सरकार? : यादव
उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि सरकार ने विकास के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए उसके पास ‘‘लोगों का सामना करने का साहस नहीं है” जो चुनावों में भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा में देखा जा सकता है.
अंसारी की मौत के स्पष्ट संदर्भ में सरकार पर संदेह जताते हुए यादव ने पूछा, ‘‘क्या सरकार लाभ लेने के लिए घटनाएं करा रही है?”
उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में एक या दो नहीं…बल्कि 9-10 प्रश्नपत्र लीक हुए. बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, इसके बारे में सरकार का क्या कहना है?”
सपा प्रमुख ने दावा किया कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो पुलिस बल में भी ऐसी योजनाएं शुरू की जाएंगी.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि अखिलेश उनके परिवार को सांत्वना देने आए और वह अभिभावक की तरह हैं.
समाजवादी पार्टी ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से टिकट दिया है. 2019 के चुनाव में अफजाल ने बसपा के टिकट पर भाजपा के मनोज सिन्हा को हराकर इस सीट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :
* मध्यप्रदेश: खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज, अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र की हत्या
* सपा ने क्यों बदले यूपी के 9 लोकसभा उम्मीदवार? मेरठ में 2 बार बदले प्रत्याशी
* पिछड़ों, दलितों के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश : अखिलेश यादव
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)