देश

खौफनाक वीडियो! हिमाचल में बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा लोडर, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान


शिमला:

हिमाचल प्रदेश में काफी बर्फबारी देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो इस समय हिमाचल की वादियों में काफी खूबसूरती बढ़ गई है. हालांकि, इसके कुछ नुकसान बी हो रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी बर्फ में फिसलकर खाई में गिर रही है. इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद सभी लोग हैरान हो रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि मिनी ट्रक बर्फ से फिसल रहा है. ड्राइवर गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा है. जब कोशिश में काबयाब नहीं हुआ तो गाड़ी छोड़कर रोड पर ही कूद गया. गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई. 

हिमाचल में बर्फबारी से परेशान जनता

हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में पिछले 24 घण्टो से लगातार बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने जहां बागवानों और किसानों को राहत दी है वहीं जनजीवन पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा है.सड़कों व हाइवे पर बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है और कई स्थानों पर वाहन फिसलने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम ने अलग-अलग तरह से असर डाला है

लाहौल-स्पीति जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है.अब तक 2से 3 फीट तक बर्फ गिर चुकी है. बर्फबारी के कारण जिले में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है.संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और यातायात पूरी तरह से प्रभावित है.प्रशासन की ओर से सड़कें खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम से इसमें दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें :-  सदन की कार्यवाही में व्यवधान लोकतंत्र के लिए कोविड खतरे से कम नहीं : उपराष्ट्रपति धनखड़

वहीं जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.कल रात से हो रही बर्फबारी के कारण जिले में एक से दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है. जिले में एनएच और संपर्क मार्ग बर्फ से ढक गए हैं.कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.स्थानीय लोगों को आवागमन और दिनचर्या के कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

उधर पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. सोलंग नाला के पास एक वाहन सड़क से फिसलकर नीचे गिर गया.हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सोलंग नाला के पास फंसे 400 वाहन फंसे हैं वाहनों को निकालने का प्रयास जारी है. यहां बर्फबारी से लगे जाम में वाहन कल देर शाम से फंसे हैं.प्रशासन ने अटल टनल को बंद कर दिया है और नेहरू कुंड तक ही वाहनों को जाने की अनुमति दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है.नारकण्डा, कुफ़री, चौपाल, जब्बल में सुबह भी बर्फ गिर रही है.नारकण्डा में शिमला-रामपुर एनएच पर वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन यहां सफर खतरनाक हो गया है.चौपाल उपमण्डल में चौपाल-शिमला मार्ग सहित अन्य सात सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात बाधित हो रहा है.प्रशासन ने बर्फ हटाने के लिए मशीनरी लगा दी है.लेकिन मौसम की स्थिति से कार्य प्रभावित हो रहा है.जिला प्रशासन के मुताबिक शिमला जिला में बर्फबारी से 40 संपर्क सड़कें, 51 ट्रांसफॉर्मर और 26 पानी की स्कीमें बंद हैं.

यह भी पढ़ें :-  रात 2 बजे फटा बादल और... कैसे एक परिवार के 16 लोगों को बहा ले गया पानी, सुनिए महिला से खौफनाक मंजर

दूरदराज जिलाचंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में लगातार हिमपात जारी है.पांगी मुख्यालय किलाड़ में अब तक आठ इंच बर्फ गिर चुकी है.जिले के निचले इलाकों में कल से लगातार बारिश हो रही है.हालांकि इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों को राहत मिली है लेकिन जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

सिरमौर जिला के चूड़धार में तीसरी बर्फबारी

सिरमौर जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस सीजन की तीसरी बर्फबारी दर्ज की गई.इससे जिले में ठंड बढ़ गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है.कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.हालांक किसानों को इस वर्षा से फसलों के लिए लाभ होने की उम्मीद है।

मंडी जिला के निचले इलाकों में बारिश, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी

मंडी जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है.बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जमने से आवाजाही प्रभावित हो रही है.प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.इस क्षेत्र के किसानों ने वर्षा-बर्फबारी को राहत मानते हुए फसलों के लिए इसे लाभकारी बताया है।

कांगड़ा में बारिश और धौलाधार में हिमपात

कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है तो धौलाधार की पहाड़ियों में ताज़ा हिमपात हुआ है.बारिश और बर्फबारी ने शीतलहर को तेज कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.हालांकि बादलों के बरसने से लोग खुश हैं।

किसानों और बागवानों के लिए राहत हैं राज्य में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने से किसान और बागवान चिंतित थे.इस बर्फबारी ने उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है.किसानों का कहना है कि बर्फबारी से फसलों को फायदा होगा और मिट्टी की नमी बनी रहेगी.बागवानों के लिए यह बर्फबारी सेब की फसल के लिए वरदान साबित होगी।
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए आज बर्फबारी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.बारिश, बर्फबारी और अंधड़ के कारण राज्य के पांच शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है.इनमें लाहौल-स्पीति के ताबो में -7.6, समधो में -4.3, कल्पा में -2.5 कुकुमसेरी में -1.8 और रिकांगपिओ में -0.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मनाली में न्यूनतम तापमान 0.2 और शिमला में 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें :-  Himachal Pradesh : शिमला में बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button