

असम के गोलाघाट में भीषण टक्कर.
नई दिल्ली:
असम के गोलाघाट जिले में भीषण हादसा हुआ है. एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं. यह दुर्घटना गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई. यह जानकारी गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने दी है.



