देश

मध्य प्रदेश के मंडला में फ्रिज में गौमांस मिलने के बाद 11 लोगों के घर ढहाए गए


मंडला:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल जिले मंडला में अवैध गौमांस (Beef) व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के तहत 11 लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. मंडला के पुलिस अधीक्षक (SP) रजत सकलेचा ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि कार्रवाई यह गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई कि नैनपुर के भैसवाही इलाके में वध के लिए बड़ी संख्या में गायों को लाया गया है.

सकलेचा ने कहा कि, ‘एक दल वहां पहुंचा और हमें आरोपियों के ठिकाने के पीछे बंधी 150 गायें मिली. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया. हमें जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिलीं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था.”

एसपी ने कहा, ‘स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक ने पुष्टि की है कि जब्त मांस गौमांस है. हमने डीएनए विश्लेषण के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे हैं. 11 आरोपियों के घर ढहा दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर थे.”

एक आरोपी गिरफ्तार, 10 फरार
उन्होंने कहा कि गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद शुक्रवार रात को एक एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष 10 की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें :-  हरदा ब्लास्ट : फैक्ट्री की सरकारी जांच में मिली थीं 11 खामियां, फिर भी बेधड़क कैसे बन रहे थे पटाखे?

सकलेचा ने कहा, ‘150 गायों को गोशाला भेजा गया है. भैंसवाही क्षेत्र पिछले कुछ समय से गौ तस्करी का केंद्र बन गया है. मध्य प्रदेश में गोहत्या के लिए सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है.”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटा लिया गया है और बाकी लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मुस्लिम हैं.

यह भी पढ़ें –

गुजरात में अब गोहत्‍या पर उम्रकैद का प्रावधान, गो मांस की हेराफेरी पर 10 साल की सजा

महाराष्ट्र में गोहत्या विरोधी कानून बनने के बाद पहला मामला दर्ज, डेढ़ क्विंटल गोमांस जब्त


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button