देश

'CM फडणवीस' कैसे हुए फाइनल, जानें बंद कमरे से लेकर BJP विधायकों की खुली बैठक तक की पूरी कहानी


नई दिल्ली:

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. देवेंद्र फडणवीस के नाम के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री (सीएम) कौन होगा, इसके ऊपर से अब सस्पेंस खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्र की तरफ से भेजे गए दो पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण ने भी हिस्सा लिया है. विधायक दल की बैठक में सभी ने एक सहमति के साथ देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई. विधायक दल का नेता चुने से जाने से पहले बंद कमरे में बैठक हुई, बैठक में तय होने के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम की औपचारिक घोषणा की गई. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर विधायक दल की बैठक में क्या कुछ हुआ…

विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम का हुआ ऐलान

विधानसभा भवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने केंद्रीय पर्यवक्षकों के समक्ष एकमत से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुनने का ऐलान किया. इस ऐलान के साथ ही पर्यवेक्षकों ने ऐलान किया कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 

पंकजा मुंडे ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का अनुमोदन किया

विधायक दल की बैठक के दौरान चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम का अनुमोदन पंकजा मुंडे ने किया. इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आने के बाद वहां मौजूद तमाम नेताओं ने तालियां बजाकर इस फैसले का स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें :-  सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे

Latest and Breaking News on NDTV

“महाराष्ट्र की जनता ने देश की जनता को दिया संदेश” 

निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधि मंडल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हुआ है.इसके लिए मैं उनको बधाई देती हूं. महाराष्ट्र की जनता ने इस चुनाव से पूरे भारत को संदेश दिया है.ये कोई रेगुलर विधानसभा चुनाव नहीं था. हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से देश की जनता को साफ संदेश मिला है. जनता ने अपने अनुभव के अनुसार बीजेपी को फिर से चुना है.महाराष्ट्र की जनता जानती थी कि पिछली कांग्रेस की सरकार विकास के रास्ते में रुकावट की तरह थी. जनता उससे बहुत दुखी थी यही वजह है कि आज जनता ने स्पष्ट ने निर्देश दिया है. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि मोदी जी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है. हम महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे. हम इस राज्य का औऱ विकास करेंगे. हम और तेजी से आगे काम करेंगे. चाहे बात किसान की हो या फिर उद्योग की हो या फिर क्षेत्र के विकास की बात हो हम हर तरफ विकास कार्य किए जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक हैं तो सेफ हैं का फिर गूंजा नारा 

बीजेपी की बैठक में विधायक दल का नेता के नाम का ऐलान होने के बाद निर्मला सीतारमण और देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए गए एक हैं तो सेफ हैं के नारे का जिक्र किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने हमारे एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर भी अपनी मुहर लगा दी. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर इस चुनाव में हमें इतना बड़ा मेंडेट मिला है तो इसके पीछे एक हैं तो सेफ हैं का नारा भी है. 

यह भी पढ़ें :-  देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे... किसे मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, क्या महाराष्ट्र में लग सकता है राष्ट्रपति शासन?

देवेंद्र फडणवीस ने सभी का किया शुक्रिया

बीजेपी के विधायक दल के नेता के तौर पर चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सभा में मौजूद सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने मुझे एकमत से विधायक दल का नेता चुना है. मैं इसके लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम महाराष्ट्र की विकास यात्रा को अब और तेजी से आगे बढ़ाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी और जेपी नड्डा का जताया आभार

देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में इस जीत और चुनाव में जीत के बाद इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए खास तौर पर पीएम मोदी का आभार जताया है.साथ ही साथ ही उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी उनके इस भरोसे के लिए धन्यवाद कहा. देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा किया. 

‘हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी, हमें इसका एहसास भी’

बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हमें जो मेंडेट दिया है वो हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ाने वाला है. और इसका हमें एहसास भी है. हम जनता के इस विश्वास पर पूरी तरह के खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे. मैं महाराष्ट्र की जनता को बताना चाहता हूं कि आने वाले समय में राज्य के विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

‘एक कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए पीएम का धन्यवाद’

अपने संबोधन के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने अपने दिल की बात खुलकर रखी. उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं तो एक सामान्य सा कार्यकर्ता था. मुझे पीएम मोदी ने तीन बार इस सूबे का मुख्यमंत्री बनाया. मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए मैं पीएम मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. 
 

यह भी पढ़ें :-  'जय सिया राम' प्रेम और एकता का बेहतरीन उदाहरण: जावेद अख्तर


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button