देश

चीन का नया वायरस कितना खतरनाक, कैसे फैलता है? भारत की क्‍या है तैयारी, जानें हर अपडेट


नई दिल्‍ली:

चीन में ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMPV) से लोग दहशत में हैं. ये वायरस तेजी से लोगों में फैल रहा है. चीन के अस्‍पतालों में HMPV वायरस से काफी लोगों की जान जा रही है. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि चीन में 5 साल पहले कोरोना वायरस संक्रमण के समय जैसे हालात नजर आ रहे हैं. कोराना वायरस के बारे में दावा किया जाता है कि ये चीन के शहर वुहान की एक लैब से फैला था और दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था. क्‍या HMPV वायरस भी चीन से निकलकर भारत समेत दुनियाभर में फैल सकता है? ये सवाल आज काफी लोगों के जेहन में है. हालांकि, भारत के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि चीन की मौजूदा स्थिति को लेकर अभी भारतीयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार, चीन में फैले वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

चीन ने HMPV को लेकर क्‍या कहा?

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा, ”सर्दी के मौसम में रेस्पिरेटरी संक्रमण पीक पर होता है. मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और चीन आने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है. चीन में यात्रा करना सुरक्षित है, यहां कोई बड़ा खतरा नहीं है.’

 

क्‍या भारत को डरने की जरूरत?

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कारण होने वाली बीमारी में वृद्धि की खबरों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर नजर रख रही है, फिलहाल वायरस के संक्रमण की रफतार में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. उन्होंने कहा, मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है, और बहुत बूढ़े और बहुत युवाओं में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो देश स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘किसी भी स्थिति में सर्दियों के दौरान, सांस के जरिए फैलने वाले वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके लिए हमारे अस्पताल आमतौर पर आवश्यक आपूर्ति और आवश्यक बिस्तरों के साथ तैयार रहते हैं.’

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी 6 जनवरी को रखेंगे जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला, उधमपुर से बारामूला तक का एरिया होगा कवर

कैसे फैलता है… आप कैसे बचें?

एचएमपीपी वायरस आमतौर पर खांसने और छींकने से ज्‍यादा फैलता है. इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित व्‍यक्ति के छूने या हाथ मिलने से भी यह तेजी से फैलता है. संक्रमित होने के बाद 5 दिनों में इसके लक्षण दिखने लगते हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह वायरस हमेशा से रहता है, लेकिन ठंड के मौसम में ये एक्टिव ज्‍यादा हो जाता है. लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता है, जिससे समस्‍या बड़ी लगने लगती है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. 

  • घर से बाहर निकलने से पहले मास्‍क लगाएं, क्‍योंकि यह खांसी-जुकाम के जरिए एक से दूसरे में फैलता है. 
  • संक्रमित व्‍यक्ति से हाथ न मिलाएं और घर आने के बाद हाथ अच्‍छी तरह साफ करें. 
  • डॉक्‍टर की सलाह लिये बिना, कोई दवा न लें. 
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, क्‍योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैलता है.
  • HMPV वायरस की अभी कोई वैक्‍सीन नहीं है.  

चीन में वायरस अटैक

कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद, चीन में अब ऐसे हालात नजर आ रहे है, जिससे दुनियाभर के देश चिंतित नजर आ रहे हैं. रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन में हालात बिगड़ रहे हैं, वहां के अस्‍पताल इस बात की तस्‍दीक कर रहे हैं. अस्‍पतालों के बाहर भारी भीड़ नजर आ रही है. दावा ये भी किया जा रहा है कि चीन के श्‍मशानों में अंतिम संस्‍कार के लिए ज्‍यादा शवों को लाया जा रहा है. इसे भी HMPV वायरस के प्रकोप से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में इन दिनों HMPV समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं.  

यह भी पढ़ें :-  भारत पहुंचा चीन का वायरस HMPV, 2 बच्‍चे संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

आखिर क्या ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) 

ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) कुछ-कुछ कोरोना वायरस जैसा ही लग रहा है. यह ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को अपनी गिरफ्त में सबसे ज्‍यादा ले रहा है. ऐसे लोग ही गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. इस वायरस की वजह से मरीज न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो जाते हैं, जिसके बाद तेजी से उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है.  

ये भी पढ़ें :- चीन में फैल रहे HMPV वायरस को लेकर भारत अलर्ट, नहीं घबराने की सलाह भी दी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button