देश

महाकुंभ में कैसे बने भगदड़ जैसे हालात,आधी रात हुआ क्या, लोगों की आपबीती और रामभद्राचार्य की अपील सुनिए


प्रयागराज:

प्रयागराज महाकुंभ में देर रात मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ने से देर रात त्रिवेणी पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इससे कुछ महिलाएं दम घुटने से घायल हो गईं. अचानक बिगड़े हालात को संभालते हुए मेला प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाया. त्रिवेणी के वीडियो में महिलाओं की चप्पलें और सामान बिखरा हुआ नजर आ रहा है. कितनी महिलाएं घायल हुई हैं, अभी इसकी जानकारी मेला प्रशासन ने नहीं दी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने भी उन्हें फोन कर घटना की जानकारी ली है. इस भारी भीड़ को देखते हुए 13 अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान टाल दिया है. हालांकि आम श्रद्धालुओं का संगम पर स्नान जारी है. मौनी अमावस्या के पुण्य स्नान के प्रयागराज में रेकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आज प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है.  आखिर आधी रात महाकुंभ हुआ क्या नीचे देखिए वीडियो…

रामभद्राचार्य ने एक संदेश जारी कर कहा कि प्रयागराज में क्षमता से जारी भीड़ उमड़ी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि इस स्थिति को देखते हुए वे संगम पर आज के स्थान को टाल दें. उन्होंने अखाड़ों से भी अपील करते हुए कहा कि वे आज का स्नान टाल दें, जानिए उन्होंने क्या कहा…

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ में अदाणी ग्रुप बांटेगा 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका, गीता प्रेस के ट्रस्‍टी से आज होगी मुलाकात

  महाकुंभ में देर रात भगदड़ जैसी स्थिति बनने के बाद एक श्रद्धालु अपना दर्द बयां करती हुई. महिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया. मदद पहुंचने में काफी देर हुई. उन्होंने बताया कि इस भगदड़ में 100 के करीब महिलाएं फंस गई थीं.

‘हमारा एक लोग मिसिंग है. सबको रोका गया था. फिर अचानक छोड़ा गया, तो लोगों ने पीछे से धक्का दिया. इससे कुछ लोग नीचे गिर गए और घायल हो गए’ देखिए महिला ने सुनाई आपबीती. 

अफरातफरी के बाद घाट पर कुछ ऐसी थी स्थिति

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि प्रशासन ने उनसे मौनी अमावस्या का अमृत स्नान टालने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ बैठक चल रही है. अखाड़ा इस पर विचार कर रहा है. संत मौनी अमावस्या का स्नान टालने का निर्णय ले सकते हैं.

मौनी अमावस्या पर बुधवार को त्रिवेणी पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रयागराज का रात में नजारा कुछ ऐसा था. 


यह भी पढ़ें :-  राहुल गांधी ने EY कर्मचारी अन्ना के माता-पिता को किया वीडियो कॉल, प्रोफेशनल्स के लिए लड़ने का दिया भरोसा

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button