देश

राहुल गांधी पर केस दर्ज कराएंगे बीजेपी सांसद, उनके लिए कितनी मुश्किल?


नई दिल्ली:

संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. बीजेपी सांसद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगा रहे हैं. दो सांसदों के घायल होने पर बीजेपी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रही है. राहुल गांधी पर आरोप है कि सीढ़ियों पर धक्का देने से दो बीजेपी सांसद नीचे गिरने से घायल हो गए. बीजेपी सांसद कह रहे हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए. सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों पर खड़ा था, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.” बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत घायल बताए जा रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी एक्शन की बात हो रही है.

कैसे चोटिल हुए बीजेपी के दो सांसद

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संसद के मकर गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. बाबा साहेब अंबेडकर की तख्तियां उनके हाथों में थी. बीजेपी के प्रदर्शन की वजह से मकर गेट पूरा ब्लॉक था. इसी दौरान वहां विपक्षी सांसदों का पूरा ग्रुप आया, जिसमें सैकड़ों सांसद थे. बीजेपी सांसदों के बीच से होते हुए विपक्षी सांसद अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान ये सब हुआ. दोनों पक्षों में कोई पीछे हटने को तैयार नहीं था. अगर दोनों में से कोई भी मान जाता तो बीजेपी सांसद को चोट नहीं लगती.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल के खिलाफ कानूनी एक्शन पर विचार

कहा ये जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर विचार किया जा रहा है. राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने के लिए ये देखना होगा कि क्या उन्होंने जानबूझकर धक्का दिया या फिर उनसे गैर इरादतन उनसे बीजेपी सांसदों को धक्का लगा. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मीडिया कैमरों की फुटेज को खंगालना होगा.

यह भी पढ़ें :-  'महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित' : राहुल गांधी ने झारखंड चुनाव को बताया, जल-जंगल-जमीन की रक्षा की जीत

Latest and Breaking News on NDTV

धक्का देने के आरोप पर राहुल गांधी का क्या पक्ष

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो बीजेपी सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे…मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है…यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है…मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं…” इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी ने क्या कुछ कहा

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रताप सारंगी को गहरी चोट लगी है, ब्लीडिंग बंद नहीं हुआ और मुकेश राजपूत सेमी कॉन्शियस है. राहुल गांधी की गुंडागर्दी हताशा को दर्शाता है. यह कहना गलत है कि विपक्षी सांसदों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह की जाएगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है…हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  जो किया वो कमाल है...; जब राहुल गांधी की तारीफ में बोले सैफ अली खान



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button