कितने पीड़ित हैं पति? महिलाओं से ज्यादा जान क्यों देते हैं पुरुष? समझिए खुदकुशी के ये नंबर क्या बताते हैं
अतुल सुभाष का क्या है मामला?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे अतुल सुभाष ने परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है.
अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
- 2019 में हुई थी अतुल सुभाष की शादी, 2 साल का बेटा.
- पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप.
- डेढ़ घंटे का सुसाइड वीडियो और 40 पेज का नोट छोड़ा.
- पत्नी पर 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगने का आरोप.
- पत्नी पर बेटे का मुंह न देखने का आरोप लगाया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सुभाष के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है. ”पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह था और उसकी पत्नी ने सुभाष के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था. अधिकारी ने बताया कि सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए भेजा तथा उसे एक व्हॉट्सऐप समूह पर भी साझा किया था, जिससे वह जुड़ा हुआ था.
अतुल ने एक NGO को भेजी थी सुसाइड नोट की कॉपी
सुसाइड नोट की कॉपी एक NGO के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी भेजी गई थी. अतुल इस NGO से जुड़ा हुआ था. अतुल सुभाष ने अपने वीडियो मैसेज में लिखा, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है. हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा. अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” इसमें उन्होंने अपने वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेज दिया था.
ये भी पढ़ें-:
VIDEO: ‘मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना’, पत्नी से परेशान इंजीनियर ने बयां किया दर्द, फिर लगा ली फांसी