दुनिया

हमास के कब्‍जे से बंधकों को छुड़ाने की कोशिश में कितना सफल हुआ इजरायल? 

हमास के नेता याह्या सिनवार ने हाल ही में कहा कि वे इजरायल के साथ “तत्काल” कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि हम तत्काल कैदियों की अदला-बदली करने के लिए समझौता करने के लिए तैयार हैं, जिसमें सभी कैदियों के बदले में इजरायली जेलों से सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है. 

साल 2011 में इजरायल ने एक सैनिक को रिहा करने के लिए 1,027 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की थी. 

इस बार हमास द्वारा युद्ध क्षेत्र में बहुत सारे बंधकों को रखा गया है, जिसके कारण इजरायल को अब तक की सबसे जटिल बंधक स्थितियों में से एक का सामना करना पड़ रहा है. 

ऐसा लगता है कि अमेरिका और कतर के हस्तक्षेप के कारण अब तक बातचीत इजरायल के पक्ष में काम करती रही है और चार बंधकों को रिहा कर दिया गया है. 

युद्धविराम के बदले सभी बंधकों की रिहाई की पेशकश

इजराइल किसी को भी जीवित या मृत नहीं छोड़ने में विश्वास रखता है. हमास ने युद्धविराम के बदले सभी बंधकों की रिहाई की पेशकश की है, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जो पहले ही हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर चुके हैं, कोई राहत नहीं दे सकते हैं. 

बातचीत के लिए सुनिश्चित करनी होगी बंधकों की सुरक्षा

किसी भी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए हमास को बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हालांकि हमास और उससे अलग हुए समूहों ने इजरायल के हवाई हमलों में बंधकों की मौत का दावा किया है, लेकिन इजरायल या किसी अन्य देश द्वारा ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है, जिनके नागरिकों को बंदी बनाकर रखा गया है. 

यह भी पढ़ें :-  Israel-Hamas War: नए साल में गाजा पर भारी बमबारी और हजारों सैनिकों की वापसी, क्या चाहता है इजराइल?

बंधकों को सैन्य रूप से मुक्त कराने के इजरायली प्रयास उनकी मौत का कारण बन सकते हैं. 

बंधकों को कब तक अपने पास रोककर रख सकता है हमास?

हमास कुछ हलकों से मिले समर्थन को बरकरार रखने के लिए कुछ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा करने पर सहमत हो सकता है, लेकिन हमास के पास लंबे समय तक बंधकों को रखने का भी एक ट्रैक रिकॉर्ड है, विशेष रूप से इजरायली सैनिक गिलाद शालित को. शालित को 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा करने से पहले हमास ने पांच साल तक बंदी बनाकर रखा था. 

ये भी पढ़ें :

* Israel Hamas War: “हम सहमत हैं…” पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी से की बात, शांति-स्थिरता की बहाली पर दिया जोर

* गाजा में इजरायल के हमलों के बीच हमने अपनी टीम से संपर्क खोया : यूएन

* हमास ने फिलिस्‍तीनी कैदियों को छोड़ने की कही बात, PM नेतन्याहू बोले- लंबी चलेगी लड़ाई

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button