दुनिया

कैसे हुआ पेजर ब्लास्ट और 3 ग्राम विस्फोट से कैसे हिल गया हिजबुल्लाह? जानिए 10 बड़ी बातें

Pager Blast in Lebanon: लेबनान में मंगलवार को संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजरों में एक साथ विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3000 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों में 200 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

  1. लेबनान में मंगलवार शाम जेब में रखे पेजर एक के बाद एक फटने लगे . कुछ ही समय बाद हिजबुल्लाह लड़ाकों की खून से लथपथ तस्वीरें और विस्फोट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इस विस्फोट के लिए हिजबुल्लाह ने दोष सीधे तौर पर इजरायल मढ़ दिया है.
  2. पेजर विस्फोट में घायल होने वाले ज्यादातर हिजबुल्लाह सदस्य हैं. विस्फोट का आरोप इजराइल पर लगाया गया है. लेबनान के सुरक्षा एजेंसी और सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद कई महीनों पहले लेबनान समूह हिजबुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए 5000 ताइवान निर्मित पेजर के अंदर विस्फोटक रखे थे.
  3. विस्फोट के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है जिनके पास भी पेजर है, वो सावधान रहें. पेजर विस्फोट के बाद सड़को पर एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों को दौड़ते देखा गया. विस्फोट के बाद लोग डर गए और खौफ में आ गए.
  4. हिज़्बुल्लाह और इज़रायल के बीच सीमा पार हमलों के बीच लेबनान-इज़राइल सीमा पर तनाव बढ़ गया है. तेल अवीव गाजा के खिलाफ आक्रामक हमले के लिए आगे बढ़ रहा है. हमास के हमले के बाद पिछले अक्टूबर से अब तक इन हमलों में 41,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.
  5. हिजबुल्लाह लड़ाके लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए संचार के लिए पेजर का उपयोग कर रहे हैं. लेबनानी सूत्र ने कहा कि उपकरणों (पेजर) को इजराइल की खुफिया एजेंसी कंट्रोल कर रही थी.
  6. लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के गढ़ इस हमले से प्रभावित हुए हैं. एएफपी के अनुसार, हिजबुल्लाह की खुद का टेलिकम्‍युनिकेशन सिस्‍टम है और गाजा युद्ध शुरू होने के बाद उसने अपने सदस्यों को मोबाइल फोन के इस्‍तेमाल से बचने के लिए कहा था.
  7. ब्लास्ट हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ है, ये लड़ाके पेजर्स का इस्तेमाल आपस में कम्युनिकेशन के लिए करते थे. सवाल ये भी है कि क्या पेजर्स को हैक करना इतना आसान है. दूसरा सवाल ये भी है कि मोबाइल के इस युग में हिजबुल्लाह के लड़ाके पेजर्स का इस्तेमाल क्यों करते थे.
  8. धमाकों में सिर्फ आम लोग ही नहीं ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. इस घटना में हिजबुल्लाह के सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है.
  9. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पेजर ब्लास्ट में दो सीनियर अधिकारियों के बेटे भी घायल हो गए हैं. 
  10. पेजर एक वायरलेस डिवाइस है, जो रेडियो सिग्नल के ज़रिए मैसेज भेजता और रिसीव करता है. इसे बीपर या ब्लीपर भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें :-  लेबनान में हिजबुल्लाह से अब शांति क्यों चाहता है इजरायल, क्या है मजबूरी
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button