युवाओं को इंटर्नशिप कैसे दिलाएंगे? बजट के बाद The Hindkeshariसे सबसे बड़े इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने क्लियर कर दी पूरी बात

नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हाल ही में संसद में पेश किए गए बजट को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने राज्यों को अलॉट किए गए बजट और योजनाओं से लेकर किसानों और छात्रों को दिए जाने वाले इंटर्नशिप को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में खासकर युवाओं के लिए पूरा पैकेज है. उनमें से एक इंटर्नशिप है, जो देश की टॉप 500 कंपनियों में दी जाएगी.
निर्मला सीतारमन ने The Hindkeshariसे कहा कि सरकार युवाओं को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करेगी. युवा सिर्फ लेथ मशीन पर ही नहीं बल्कि कई तरह के काम करेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत तैयार करेंगे और जॉब के दौरान इस बात की भी निगरानी करेंगे कि कंपनियां इन्हें इंटर्नशिप के बाद निकालने की कोशिश ना करे. इन सबको लेकर हमने कई कंपनियों से बात भी की है और सभी की सहमति के बाद इसे लेकर आए हैं.