एचआरटीसी बसों का अब पंजाब में नहीं होगा रात्रि ठहराव, हमलों के बाद हिमाचल सरकार का फैसला

शिमला:
पंजाब में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर हो रहे पथराव और खालिस्तानी नारे लिखे जाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार यात्रियों के साथ ही चालकों और परिचालकों की सुरक्षा को चिंतित है और इसके मद्देनजर सरकार ने पंजाब में बसों का रात्रि ठहराव न करने का फैसला किया है. हिमाचल सरकार लगातार पंजाब सरकार से घटनाओं पर रोक लगाने और कार्रवाई करने को लेकर बातचीत कर रही है. उधर, एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शनिवार को शिमला के आईएसबीटी में पंजाब की बसों पर भारत माता की जय के पोस्टर लगाए और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधानसभा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कठोर कानून बनाकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार हिमाचल की बसों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती है, तब तक पंजाब में बसों का ठहराव नहीं होगा. हिमाचल सरकार के अधिकारी पंजाब सरकार से बातचीत के लिए भेजे जा रहे हैं और केंद्र सरकार से भी इस मामले को लेकर बातचीत की जा रही है, जिससे स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके. एचआरटीसी के 600 रूट की बसें पंजाब या पंजाब होते हुए दूसरे राज्यों में जाती हैं. ऐसे में सरकार यात्रियों के साथ ही चालकों और परिचालकों की की सुरक्षा को देखते हुए कुछ रूट सस्पेंड करने पर भी विचार कर रही है.
भारत माता के लगाए नारे
एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शनिवार को शिमला आईएसबीटी में पंजाब की बसों के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए. साथ ही खालिस्तान के विरोध में भी जमकर नारेबाजी की गई.
फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भिंडरावाला समर्थकों का हिमाचल में शांति खराब करने के प्रयास सफल नहीं होने दिए जाएगा. ऐसे लोगों को बॉर्डर पर ही रोका जाना चाहिए. पंजाब की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाकर संदेश दिया जा रहा है कि अगर हिमाचल की देव भूमि पर इस तरह की अशांति फैलाने की कोशिश होगी तो वह बर्दाश्त नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री हिमाचल की बसों पर हो रहे हमलों को रोकते नहीं हैं तो यह समझ जाइए कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान खालिस्तान को समर्थन दे रहे हैं.
हिमाचल की बसों पर हो रहे हमले
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों की विंडशील्ड तोड़ दी. साथ ही पुलिस ने बताया कि बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले. यह बसें एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था. कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं.
इस तरह से शुरू हुआ था विवाद
इन घटनाओं से पहले हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था. अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी.