देश

ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस: NIA ने 6 राज्यों में 22 जगहों पर की छापेमारी

ह्यूमन ट्रैफिंकिंग (Human Trafficking) के मामले में देश में कई जगहों पर एनआईए (राष्ट्रीय जाचं एजेंसी) की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी 6 राज्यों में 22 जगहों पर हो रही है. बताया जा रहा है कि एक संगठित गिरोह ने नौकरियों के बहाने भारतीय युवाओं को बहला-फुसलाकर तस्करी करके विदेश भेजा और वहां उन्हें साइबर धोखाधड़ी में लिप्त फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक में जब फ्रांस में रोका गया विमान

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली फ्लाइट को “मानव तस्करी” के संदेह में पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. जिसके बाद हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की. रोमानियाई चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस से संबंधित एयरबस ए340 ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी और तेल भरवाने के लिए पूर्वी फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर लैंड किया था.

इस बारे  में पेरिस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि “मानव तस्करी” की एक गुमनाम सूचना के बाद अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए फ्लाइट को रोक दिया. खबर के मुताबिक फ्लाइट में कुछ यात्री “मानव तस्करी के शिकार” थे. भारत को विमान में सवार लोगों तक पहुंचने के लिए काउंसलर एक्सेस दिया गया था. अधिकारी जांच करने और यात्रियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंचे थे. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button