दुनिया

'ओटिस' तूफान से दक्षिणी मेक्सिको में भारी तबाही, 48 की मौत, 273,000 घर, 120 अस्पतालों को नुकसान

मेक्सिको में तूफान से भारी तबाही (प्रतीकात्मक फोटो)

मेक्सिको में बुधवार को आए अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान ओटिस (Mexico Hurricane) से अकापुल्को में भारी नुकसान हुआ है. अकापुल्को अब इस नुकसान से उबरने के लिए काफी संघर्ष कर रहा है. दक्षिणी मेक्सिको में इस तूफान की वजह से 48 लोगों की जान चली गई. तूफान इतना शक्तिशाली था कि बिजली, पानी और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गईं.एलिजाबेथ टेलर और एल्विस प्रेस्ली जैसे हॉलीवुड स्टार्स को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले इस टूरिस्ट प्लेस ने लेवल-5 वाले ओटिस जैसे तूफान का अनुभव पहले कभी नहीं किया था. बुधवार को अधिकारियों ने कहा कि इस भीषण तूफान में सबकुछ तहत नहस हो गया. इलाके को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यहां किसी ने बमबारी कर दी हो.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-मेक्सिको: चर्च की छत गिरने से हादसा, 5 की मौत, कई घायल; अब मलबे में फंसी जिंदगियों की तलाश

ओटिस तूफान से भीषण तबाही

ओटिस तूफान से मरने वालों की संख्या में भी रविवार को बढ़ोतरी हुई है.  शहर के उत्तर में कोयुका डे बेनिटेज़ में पांच और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 36 लोग अब तक लापता हैं. दक्षिणी मेक्सिको में तूफान की वजह से अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार दोपहर को दी. तूफान की वजह से टेलीफोन सिस्टम ध्वस्त होने की वजह से पीड़ितों के बारे में सही से पता नहीं चल पा रहा था. लेकिन अब सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें :-  ये हैं दुनिया के टॉप-10 खतरनाक देश, आपको चौंकाएंगे कुछ नाम

ओटिस की वजह से करीब 15 अरब डॉलर का नुकसान

टेलीफोन काम नहीं करने की वजह से तूफान में सुरक्षित लोग अपनों को अपनी खैरियत तक नहीं बता सके. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने ओटिस तूफान को सबसे तेज चक्रवातों में से एक बताया, जो कि साल 2015 में आए एक अन्य तूफान, पेट्रीसिया से भी तेज था. ओटिस जिस स्पीड से तेज हुआ, उससे मेक्सिको की सरकार और मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले मौसम वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. उनको चेतावनी जारी करने और लोगों को इसके लिए तैयार करने का बहुत ही कम समय मिल सका. शुरुआती अनुमान के मुताबिक ओटिस की वजह से करीब 15 अरब डॉलर के नुकसान की जानकारी सामने आई है. 

तूफान पीड़ितों को पहुंचाई जा रही मदद

मेक्सिको सरकार के मुताबिक ओटिस की वजह से करीब 273,000 घर, 600 होटल और 120 अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए, कई रेस्तरां और बिजनेस पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. वहीं सुपरमार्केट लूटे जाने की रिपोर्ट के बाद पूरे इलाके में करीब 17,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. तूफान के पीड़ितों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मैक्सिकन सेना और नौसेना ने एक हवाई पुल भी बनाया है. 780,000 लोगों के घरों, रिसॉर्ट में हजारों लीटर पानी और खाने-पीने की चीजें बांटी गई हैं. सरकार ने बताया कि जिन तूफान पीड़ितों को इलाज की बहुत ज्यादा जरूरत है, उनको  मेक्सिको में अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मेक्सिको के एल पासो शहर में प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

यह भी पढ़ें :-  मेक्सिको : हथियारों के साथ बार में घुसे हमलावर, अंधाधुंध गोलीबारी में 6 लोगों की मौत, 10 घायल 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button