"मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं…" : सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से कहा
सोनिया गांधी ने रायबरेली में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जनता से कहा, “मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसा आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.”
इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके ठीक पीछे खड़े थे.
सोनिया गांधी ने उन्हें चुनने के लिए रायबरेली की जनता को धन्यवाद भी दिया.
मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं।
: श्रीमती सोनिया गांधी जी
📍 रायबरेली, यूपी pic.twitter.com/5kwxLtM8nt
— Congress (@INCIndia) May 17, 2024
उन्होंने कहा, ”20 साल तक सांसद रहना मेरे जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है. मुझे खुशी है कि मुझे लंबे समय के बाद आपके बीच आने का अवसर मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. मेरा सिर आपके सामने श्रद्धा से झुक गया है. आपने मुझे एक नेता के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है. गंगा मां की तरह पवित्र ये रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है.”
रायबरेली में 53 वर्षीय राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से होगा.
लोकसभा में इस प्रतिष्ठित सीट का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और दादा फिरोज गांधी ने भी किया है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और पास के ही अमेठी में मतदान होगा.
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से है, जो लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं.
उन्होंने कहा, “और यही (मेरी शैली) राजनीति भी है. इसलिए, आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा.”
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.