देश

'बहुत खुश हूं मनुज घर आ रहे': कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपी SUV चालक की पत्नी


नई दिल्ली:

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में जमानत पाने वाले एसयूवी चालक मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा कथूरिया ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमें न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है.” इससे पहले दिन में, शहर की एक अदालत ने मनुज कथूरिया की जमानत याचिका यह कहते हुए स्वीकार कर ली कि उसे मामले में ‘‘अति-उत्साह में फंसाया गया” है. अदालत ने यह राहत तब प्रदान की जब अभियोजन पक्ष ने अदालत को सूचित किया कि उसने एसयूवी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप को हटाने का फैसला किया है. शिमा कथूरिया ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं. मनुज घर आने वाले हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा था, हमें न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है. पिछले पांच दिन हमारे लिए मुश्किल भरे रहे हैं.” मनुज कथूरिया पर आरोप था कि उनकी ‘फोर्स गोरखा’ कार के जलमग्न सड़क से गुजरने के कारण पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया, जिससे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई.

ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की शाम को राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट के अंदर बारिश का पानी घुसने से श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन नामक तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

दूसरी ओर  दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के अंदर हुई तीन छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर उग्र छात्र भी काफी ज्यादा रोष में हैं और लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. एक दिन पहले भारी बारिश के कारण इस इलाके में फिर से जलभराव हो गया था.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गौतम ने कहा, ‘हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. बुधवार को हुई बारिश ने सभी को दिखा दिया कि इस क्षेत्र में ऐसी परिस्थितियों में हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है.’

यह भी पढ़ें :-  बिहार के बाद अब महाराष्ट्र से जुड़े NEET पेपर लीक के तार, हिरासत में लिए गए 2 शिक्षक

गौतम बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा गठित 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं, जो विरोध प्रदर्शन की भावी रणनीति तय करेगी और संबंधित अधिकारियों से संवाद करेगी.

इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति के कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आएय इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर स्थित हैं. इस घटना के लिए एमसीडी की कड़ी आलोचना की जा रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों की चिंताओं को दूर करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विरोध स्थल का दौरा किया. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे राहगीरों को जलभराव वाली गलियों से गुजरते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित होते हुए देखा गया. 27 जुलाई को हुई इस घटना के बाद से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कोचिंग सेंटर में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आज वैसा महसूस हो रहा है जैसा पिता को खोने के बाद हुआ था… वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से बोले राहुल गांधी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button