देश

मैंने पूछा EVM जिंदा है कि नहीं…: NDA की बैठक में विपक्ष पर PM मोदी का तंज


नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे. इस गठबंधन में सही मायने में भारत की भावना, आत्मा और उसकी जड़ों का प्रतिबिंब है. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ईवीएम जिंदा है या मर गया? क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास उठ जाए. लगातार ईवीएम को गाली देना, मुझे तो लगता था कि इसबार वो ईवीएम की अर्थी निकालेंगे. लेकिन 4 जून को उनकी जुबान पर ताले लग गए और वो चुप हो गए. ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की और चुनाव आयोग की. मैं मानता हूं कि 5 साल अब ईवीएम सुनाई नहीं देगा. 2029 में जब हम जाएंगे तब ये मुद्दा फिर उठेगा.’

पीएम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत यह है कि ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने वालों को नतीजों ने चुप करा दिया. जब ‘इंडी’ गठबंधन के लोग ईवीएम, आधार जैसी तकनीकी प्रगति पर सवाल उठाते हैं तो मुझे लगता है कि वे पिछली सदी के लोग हैं.

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका और भारत की EVM में क्या है फर्क, क्यों बिल्कुल सेफ हमारे वोट, समझिए पूरी बात

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.” उन्होंने कहा कि राजग के घटक दलों का आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ी पूंजी होती है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां जनजातीय समूह की संख्या प्रभावी और निर्णायक है और इनमें से सात राज्यों में राजग की सरकार है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं. हमारा गोवा हो या हमारा पूर्वोत्तर भारत हो… जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं. आज इन राज्यों में भी राजग को सेवा करने का अवसर मिला हुआ है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन के इतिहास में जितना सफल राजग हुआ है उतना कोई नहीं हुआ. (ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-  नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना, बिहार के लिए मांगा यह
 

Video : NDA संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने संविधान को किया नमन


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button