"मैंने कुछ नहीं किया…", सरेंडर करने बरेली पहुंचा बदायूं के मासूमों के हत्यारे का भाई जावेद

बदायूं में बच्चों की हत्या करने वाले साजिद के भाई जावेद का वीडियो.
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाले साजिद के राजदार और भाई जावेद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह बार-बार खुद को पुलिस के हवाले किए जाने की मन्नतें कर रहा है. उसका कहना है कि मैने कुछ भी नहीं किया है, जो भी किया वह उसके भाई साजिद ने किया. जावेद वीडियो में ये भी कह रहा है कि जिस घर में घटना हुई, उनसे हमारे अच्छे ताल्लुकात थे. बच्चों की हत्या और साजिद के एनकाउंटर के दो दिन बाद जावेद का वीडियो सामने आया है. बदायूं पुलिस लगातार जावेद की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
यह भी पढ़ें
भाई साजिद के एनकाउंटर के बाद बच्चों की हत्या में शामिल जवेद सरेंडर करने बरेली पहुंचा है. उसका कहना है कि, “मैंने कुछ नहीं किया”. बता दें कि पुलिस की चार टीमें घटना के बाद से ही जावेद की तलाश कर रही थीं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. अब जावेद खुद सरेंडर करने दिल्ली से बरेली पहुंचा है. बता दें कि संगीता के दो मासूम बच्चों आयुष और आहान की हत्या के बाद लोगों के आक्रोश से बचने के लिए जावेद दिल्ली भाग गया था. अब वह दिल्ली से बरेली पहुंचा है. उसका कहना है कि इस हत्याकांड में उसका कोई हाथ नहीं है, जो भी किया वो साजिद ने किया.हालांकि बरेली पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी की बात से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि अब तक उन्होंने जावेद को गिरफ्तार नहीं किया है.