दुनिया

'मैं टकरा गया, मैं नीचे जा रहा हूं…' यूक्रेन के ड्रोन ने पहली बार रूस के हेलीकॉप्टर को किया नष्ट

यूक्रेन की एक मिसाइल ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेडियो कॉल में सामने आया कि मिसाइल के टकराने के बाद वो घबरा गया. यूक्रेनी खुफिया अधिकारियों द्वारा प्राप्त एक रेडियो इंटरसेप्ट के मुताबिक सैन्य खुफिया ने मंगलवार को अपने एक नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके ब्लैक सी में एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया और दूसरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. 

यूक्रेन मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पर यूक्रेनी मैगुरा वी5 नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराने का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मैगुरा ड्रोन बोट के आसपास पानी में गोलीबारी होते हुए नजर आ रही है और इस वजह से पानी में हलचल होते हुए भी दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि ड्रोन बोट पर हमला हुआ था. 

वीडियो में एक हेलीकॉप्टर थर्मल इमेज के जरिए दिखाई दे रहा है और पानी में होने वाली गोलीबारी का भी पता चल रहा है. हालांकि, वीडियो स्पष्ट नहीं है और बोट के हिलने से काफी हलचल भी हो रही है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हेलीकॉप्टर मिसाइल से टकराया और समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

फोर्ब्स के मुताबिक इंटरसेप्ट की गई रेडियो में हुई बातचीत में पायलट कह रहा है “482, मैं टकरा गया…. मैं नीचे जा रहा हूं.” इंटरसेप्ट में आगे कहा गया है, “एक एक्सप्लोजन हुआ और मुझ से टकरा गया. यह हमला पानी से हुआ है. इसके बाद एक दूसरा फ्लैश था. मुझे नहीं दिखा कि वो कहां गया लेकिन पहले वाले ने मुझे सीधे मारा और पास में ही एक्सप्लोड हो गया. मुझे ये हमला अपने हेलीकॉप्टर पर महसूस हुआ. कुछ सिस्टम फेल हो गए हैं.”

यह भी पढ़ें :-  Video : बिल को पास होने से रोकने के लिए ताइवान सांसद ने दस्तावेज लेकर की भागने की कोशिश

यूक्रेन की जासूसी एजेंसी जीयूआर ने टेलीग्राम पर बताया कि मंगलवार को क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास हुए संघर्ष में मिसाइलों से लैस मैगुरा वी5 समुद्री ड्रोन ने रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी. जीयूआर ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन ने हवाई लक्ष्य को मार गिराया था.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button