मैं किसी दूसरे ग्रह पर आ गया… : महाकुंभ के भव्य आयोजन पर कैसे रिएक्ट कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स
प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन सोशल मीडिया पर देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गया है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच इस धार्मिक आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे कुंभ मेला की महत्ता और भव्यता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है.
विदेशियों को सुनकर आप चौंक जायेंगे..
विदेशी महिला कैसे “हिन्दी बोलकर” कैसे हमारे तीर्थ प्रयाग की “तारीफ” कर रही है?
विदेशों तक हमारे महाकुंभ की धमक 🎯#महाकुम्भ_अमृत_स्नान #MakarSankranti#मकर_संक्रांति pic.twitter.com/R0A6QHqqSC
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) January 14, 2025
महाकुंभ के भव्य आयोजन पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. श्रद्धालु और पर्यटक जहां इस धार्मिक आयोजन की भव्यता और आध्यात्मिकता की सराहना कर रहे हैं.
वहीं कई यूजर्स इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का आदर्श उदाहरण मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुंभ मेला से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और लाइव अपडेट्स साझा किए जा रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सत्य सनातन की धारा में डूबा महाकुंभ का अद्भुत विहंगम दृश्य 🔥
हर हर गंगे! हर हर महादेव!#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/BCgP7esl8s
— कर्वज्ञम् (@eternalroute) January 14, 2025
महाकुंभ के दूसरे दिन अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आ चुका है. मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रंद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान को देखने और नागा, बैरागी साधु-संतों का आशीर्वाद पाने के लिए कतारबद्ध खड़े थे. हाथों में माले, भाले, तीर, तलवार, त्रिशूल लिए नागा साधुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में ही संगम में अमृत स्नान किया.