"मैंने ऐसा कोई हस्ताक्षर कहीं नहीं किया…", हमास को आतंकी संगठन ना मानने को लेकर बोलीं मीनाक्षी लेखी
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने आज संसद में स्पष्ट किया कि उन्होंने हमास (Hamas) को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization )घोषित करने के सवाल वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की एक कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आई है. इसके लेकर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएमओ इंडिया को भी टैग करते हुए एक ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा, “आपको गलत जानकारी दी गई है. मैंने इस सवाल और जवाब वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.’
Any proposal to ban Hamas in India?
MoS MEA @M_Lekhi responds in the Parliament: pic.twitter.com/xcwaNhY5aX
— Sidhant Sibal (@sidhant) December 8, 2023
बता दें कि मीनाक्षी लेखी केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.