'मैं भारत को आजादी दिलाने वाले महान सपूतों और शहीदों को नमन करता हूं…': गणतंत्र दिवस के मौके पर बोले CM योगी
लखनऊ:
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूरे प्रदेश वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणतंत्र भारत के रूप में अपनी नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था. एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को देश आजाद हुआ था. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे अनेक स्वाधीनता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए पूरी मजबूती से नेतृत्व प्रदान करते हुए ब्रिटिश हुकूमत को भारत को स्वाधीन करने के लिए बाध्य किया.”
76वां गणतंत्र दिवस | सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को दी शुभकामनाएं
लाइव अपडेट : https://t.co/u8mxWi26Vj#RepublicDay2025 pic.twitter.com/64NegDOrcG
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) January 26, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 15 अगस्त, 1947 में देश आजाद हुआ. उसके ठीक पूर्व डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के नेतृत्व में भारत ने अपनी एक संविधान सभा का गठन भी किया. संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को एक माला के रूप में पिरोने का उत्तरदायित्व था ये दायित्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को दिया गया. जिन्होंने 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान एक मसौदा संविधान सभा के सामने सौंपा और अनंत: 26 जनवरी 1950 को ये देश अपना संविधान लागू करने में सफल हो पाया.
सीएम ने कहा, आज जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं, इस अवसर पर मैं भारत माता के उन महान सपूतों, शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई. भारत का संविधान हमारे भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय देने, एक समान, सशक्त समाज की स्थापना करने और उन्हें एकता के सूत्र में बांधने का सबसे बड़ा मार्गदर्शक है.”
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत की नई ऊंचाई, गूंजेगा भारत का पराक्रम