दुनिया

"मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई": जानलेवा हमले के बाद पहली चुनावी रैली में बोले डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बाद अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि  “पिछले हफ्ते मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई थी.” साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने उन दावों को खारिज भी किया कि वह लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. ट्रंप ने मिशिगन में 12,000 समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बिल्कुल भी चरमपंथी नहीं हूं.”  रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन नामांकन स्वीकार करने के कुछ दिनों बाद ट्रम्प ने मिशिगन ग्रैंड रैपिड्स में चुनाव प्रचार शुरू किया.

डेमोक्रेट्स का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं जानना चाहता. लेकिन वे जो करते हैं वह गलत सूचना और भ्रामक जानकारी है, और वे कहते रहते हैं कि वह (ट्रम्प) लोकतंत्र के लिए खतरा हैं.” ट्रम्प ने कहा, “मैं कह रहा हूं, ‘मैंने लोकतंत्र के लिए क्या किया? पिछले हफ्ते, मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई. साथ ही ट्रम्प ने प्रोजेक्ट 2025 से अपने कथित संबंधों को खारिज कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की राय इस संबंध में बंटी हुई है कि बाइडन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हराने में सक्षम हैं या नहीं. शुक्रवार को कम से कम 10 सदस्यों ने बाइडन से इस्तीफा देने की मांग की. इस मामले पर ट्रम्प ने कहा कि “उन्हें पता नहीं है कि उनका उम्मीदवार कौन है… यह आदमी जाता है और वोट पाता है, और अब वे इसे छीनना चाहते हैं. यही लोकतंत्र है.”

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके चुनावी दौड़ से बाहर होने की डेमोक्रेटिक पार्टी में बढ़ती मांग के बीच कल कहा था कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे और अगले सप्ताह से प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगे. बाइडन ने कहा, ‘‘मैं अगले हफ्ते फिर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट-2025 एजेंडे के जो खतरे हैं, उनके प्रति लोगों को आगाह कर सकूं। साथ ही अमेरिका के बारे में मेरा जो दृष्टिकोण है, उसे जनता के साथ साझा कर सकूं…”

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका में पढ़ने का सपना रखने वालों के लिए ट्रंप की जीत क्यों गुड न्यूज है



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button