देश

मुझे टॉर्चर किया… कोर्ट में रो पड़ी गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव

दुबई से सोना तस्करी करके बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या राव को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान रन्या ने डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. रन्या कोर्ट में रो पड़ीं. कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्हें शारीरिक यातनाएं दी गईं तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई शारीरिक यातना नहीं दी गई बल्कि मुझे गालियां दी गई और धमकाया गया. मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से बहुत टूट गई हूं. इस पर डीआरआई की ओर से कोर्ट में कहा गया कि पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड किया गया है. कोर्ट ने इसे पेश करने को कहा है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बता दें कि सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में थीं. डीआरआई ने कहा कि उसने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त कीं. राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

बता दें कि सोना तस्करी के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक पारा चढ़ गया है, जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक दूसरे पर पक्षपात और मामले को दबाने का आरोप लगा रही है. हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को करीब एक सप्ताह पहले दुबई से 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर भारत लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें :-  नवीन पटनायक ने 2036 तक ओडिशा को नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प लिया, विपक्ष पर जमकर बरसे

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

भाजपा ने रान्या को बचाने में एक प्रभावशाली मंत्री की संलिप्तता का आरोप लगाया है जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने टीएमटी स्टील बार फैक्टरी स्थापित करने के लिए उन्हें 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी. भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि हाल के दिनों में सबसे बड़ी सोने की तस्करी में सिद्धारमैया की सरकार के एक प्रमुख मंत्री की संलिप्तता को लेकर मीडिया में आई खबरों को लेकर आश्चर्य की बात नहीं हैं – खासकर इस सरकार के तेजी से बढ़ते ‘नवीन’ तरीकों से घोटाले करने के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए.

विधायक ने कहा कि सरकारी प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन, जिसके कारण रान्या राव को कथित रूप से 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने में सफलता मिली, सरकार के भीतर प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रत्यक्ष समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो सकता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि ये खबरें सच हैं, तो इससे कथित साठगांठ का स्तर गंभीर चिंता पैदा करता है.

कांग्रेस नेता और राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि जांच चल रही है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भी इसमें शामिल होने से सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कह सकते। न तो मैं और न ही सरकार इस तरह की कोई प्रतिक्रिया दे सकती हैं.” मध्यम एवं भारी उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो उसने इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए फरवरी 2023 में रान्या राव की कंपनी को तुमकुरु के सिरा में 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी. (इनपुट्स भाषा से भी)

यह भी पढ़ें :-  अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी के रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button