देश

"मैं तो चाहता हूं कि राहुल गांधी ही…", The Hindkeshariसे बोले अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा

नई दिल्ली:

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा  (KL Sharma) ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि वो  अभी भी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही यहां से चुनाव लड़ें. उन्होंने (KL Sharma) The Hindkeshariसे की खास बातचीत में कहा कि अमेठी सीट आज भी गांधी परिवार की धरोहर है. और मैं आज भी ये चाहता हूं कि राहुल और प्रियंका गांधी ही यहां से चुनाव लड़े. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए मैं जैसे पहले था वैसे ही आज हूं. बस भूमिका बदल गई है मेरी. पहले मैं चुनाव मैदान में नहीं था इस बार मैं खुद मैदान में हूं. बता दें कि किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं. 

उन्होंने दिनेश सिंह के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. केएल शर्मा ने कहा कि ये उनके (दिनेश सिंह) संस्कार हैं. मेरे पिता जी तो अनपढ़ थे लेकिन उन्होंने मुझे अच्छे संस्कार दिए हैं. 

“उम्मीदवार बनाए जाने पर जताया था आभार”

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केएल शर्मा ने अमेठी से उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस का आभार जताया था. किशोरी लाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा.

उन्होंने आगे कहा था कि मैंने 40 साल इस क्षेत्र की सेवा की है और आज भी कर रहा हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं उनका बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि भारी मतों से चुनाव जीत कर हम अमेठी सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे.

यह भी पढ़ें :-  'मेक इन इंडिया' अच्‍छा आइडिया लेकिन PM मोदी... संसद में राहुल गांधी ने साधा निशाना तो BJP ने किया पलटवार

“राहुल गांधी देश के लिए लड़ रहे हैं”

किशोरी लाल शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी आज देश के लिए लड़ रहे हैं. राहुल गांधी मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं. ऐसे में ये कहना कि वो भाग गए हैं ये गलत होगा. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button