देश

आपको न्याय पत्र समझाना चाहता हूं, ताकि गलत बयान न दें… : कांग्रेस चीफ खरगे ने PM मोदी से मिलने का मांगा वक्त

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने X हैंडल से पीएम मोदी के नाम ओपन लेटर शेयर किया है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिल्कुल हैरान या अचंभित नहीं हैं.

कम हो रही प्रधानमंत्री पद की गरिमा 

खरगे ने कहा, “ये आपकी आदत बन गई है कि आप पूरी बात में से कुछ शब्द उठाकर उसे गलत तरीके से पेश करते हैं. उससे सांप्रदायिक बंटवारा करते हैं. आप ऐसी बातें करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं. जब ये सब खत्म हो जाएगा, तो लोग याद रखेंगे कि देश के प्रधानमंत्री ने एक चुनाव में हार के डर से इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.”

2024 का चुनाव ‘असफल कांग्रेस मॉडल’ और ‘सफल BJP मॉडल’ के बीच : पीएम मोदी के इंटरव्यू की अहम बातें

पीएम से मिलने का मांगा समय

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकरी दे रहे हैं, जो हमारे न्याय पत्र में हैं भी नहीं. इसलिए मुझे आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर आपको अपना मेनिफेस्टो समझाने में खुशी मिलेगी. ताकि आप देश के प्रधानमंत्री के तौर पर ऐसे बयान न दें, जो गलत है.”

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी ने थामा चिराग पासवान का हाथ, चाचा पशुपति पारस विकल्पों की तलाश में जुटे

कांग्रेस गरीबों और उनके न्याय की करती है बात

खरगे ने कांग्रेस के सिद्धांतों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा, “इस बात की उम्मीद थी कि पहले फेज की वोटिंग में बीजेपी का खराब प्रदर्शन देखकर आप और आपकी पार्टी के नेता इसी तरह की भाषा में बात करेंगे. कांग्रेस गरीबों और उनके न्याय की बात करती आई है. हमें पता है कि आप और आपकी सरकार को गरीब और वंचितों की कोई परवाह नहीं है.” 

“चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का यह चुनाव” : राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी

खरगे ने कहा केंद्र को सूट-बूट की सरकार 

मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार बताते हुए खरगे लिखते हैं, “आपकी सूट-बूट की सरकार कॉर्पोरेट के लिए काम करती है, जिसके टैक्स आपने कम कर दिए हैं, जबकि सैलरी क्लास को ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है. गरीब को खाने और नमक पर भी ज्यादा GST देना पड़ रहा है, जबकि अमीर कॉर्पोरेट GST रिफंड क्लेम कर रहा है।.इसलिए जब हम गरीब और अमीर के बीच बराबरी की बात करते हैं, तो आप उसे जानबूझका हिंदू और मुस्लिम पर ले जाते हैं.”

हमारा मेनिफेस्टो देश के लोगों के लिए 

कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को सशक्त करने के लिए काम किया है. खरगे लिखते हैं, “हमारा मेनिफेस्टो देश के लोगों के लिए हैं, चाहे वे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईासई, जैन या बौद्ध हों. मुझे लगता है कि आप अब तक आजादी के पहले के अपने साथियों- मुस्लिम लीग और अंग्रेजों को नहीं भूले हैं.” 

यह भी पढ़ें :-  Exit Poll का 'चाणक्य' दिल्ली में किसकी बना रहा सरकार, यहां जानिए क्या है भविष्यवाणी

तीन चुनाव में स्कोर-0, इस बार क्या रणनीति? BJP के लिए केरल में सेंधमारी कितनी मुश्किल, समझें – सियासी समीकरण

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button