देश

दिल्ली में सारे काम ठप करने के लिए मुझे गिरफ्तार किया था, जनता चुनाव में जवाब देगी: अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बंद पड़े काम फिर शुरू होंगे. उन्होंने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बिना उस पर जोरदार हमला किया और कहा कि ये केजरीवाल को बेईमान साबित करना चाहते थे, जनता चुनाव में इसका जवाब देगी.      

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ”दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं, एक केजरीवाल कट्टर ईमानदार है, केजरीवाल कुछ भी हो सकता है, बेईमान नहीं हो सकता. दूसरा, केजरीवाल काम करता है, जनता के लिए काम करता है. ये दो बातें दिल्ली की जनता के मन में हैं. केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर हमला करते हुए कहा कि, ये उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे. ये केजरीवाल को बेईमान साबित करना चाहते थे. ये दिखाना चाहते थे कि केजरीवाल के सारे काम ठप हो गए.” 

उन्होंने कहा कि, ”मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आपका बेटा आ गया, आपका भाई आ गया. इन्होंने जितने काम ठप किए हैं, सारे काम दोबारा शुरू कराऊंगा. एक-एक काम शुरू कराऊंगा, जो करना पड़ेगा करूंगा, जैसे करना पड़ेगा करूंगा. दिल्ली की जनता को परेशान नहीं होने दूंगा, काम ठप नहीं होने दूंगा.” 

केजरीवाल ने कहा कि, ”लोग कहते हैं कि जेल जाने से नुकसान हुआ, जरूर हुआ, मैं मानता हूं कि जेल जाने से बहुत नुकसान हुआ. पर केजरीवाल का नुकसान नहीं हुआ, मनीष सिसोदिया का नुकसान नहीं हुआ, दिल्ली के दो करोड़ लोगों का नुकसान हुआ. आज जब अपने घर से निकलते हैं अपनी गाड़ी लेकर.. टूटी हुई सड़कों पर गाड़ी ऊपर-नीचे होती है. प्रदूषण होता है उसकी वजह से.” 

यह भी पढ़ें :-  कमलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे; वह ED या CBI के दबाव में नहीं आएंगे : दिग्विजय सिंह

उन्होंने कहा कि, ”आज जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं. बस मार्शल हटा दिए इन लोगों ने. अस्पतालों में टेस्ट बंद कर दिए, दवाइयां बंद कर दीं. ये सब ठीक नहीं है. अब चुनाव में जनता जवाब देगी, कि केजरीवाल चोर है या केजरीवाल को जेल में भेजने वाले चोर हैं. जनता जवाब देगी कि जनता को काम रोकने वाले पसंद हैं, कि काम करने वाला पसंद है.”

यह भी पढ़ें –

दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की सीट बदली, 1 नहीं अब 41 नंबर पर बैठेंगे

मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button