मुझे मारा गया, मुझे यहां मारा, मुझे वहां मारा… राहुल के भाषण को मोदी ने बचकाना बताया

नई दिल्ली:
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक पर निशाना साधा. पीएम ने राहुल पर डायरेक्ट हमला बोलते हुए कहा कि आज सहानुभूति हासिल करने का नया खेल हो रहा है.
पीएम ने तंज करते हुए कहा कि एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा. उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया. उसने बोला कि आज मुझे स्कूल में मारा गया. आज मुझे स्कूल में इसने और उसने मारा. मां परेशान हो गई. मां ने पूछा कि बात क्या है, लेकिन वह बता नहीं रहा था. बस बोल रहा था कि मुझे मारा मुझे मारा. बच्चा यह नहीं बता रहा था कि आज उसने स्कूल में किसी बच्चे को मां की गाली दी थी. उसने यह नहीं बताया कि किसी बच्चे की किताबें फाड़ीं. उसने यह नहीं बताया कि किसी का टिफिन चुराकर खा गया था. टीचर को चोर कहा था. हमने कल सदन में यही बचकाना हरकत देखी है. कल यहा बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था.
“एक बच्चा स्कूल से आया और जोर जोर से रोने लगा, उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया. उसने बोला कि आज मुझे स्कूल में मारा गया” : PM मोदी का राहुल पर डायरेक्ट#LokSabha | #PMModiSpeech | #PMModi | #ParliamentSession pic.twitter.com/8UqYLGI1zJ
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 2, 2024
जनता ने कांग्रेस के लिए भी आदेश दिया है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है. ये जनादेश है- वहीं बैठो. विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते रहो चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है जब लगातार तीन बार कांग्रेस सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है.”
ये भी पढ़ें- :