देश

'मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए…', RJD नेता श्याम रजक ने शायराना अंदाज में दिया इस्तीफा


पटना:

बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा भेजा है. इस खत में श्याम रजक ने अपना दर्द भी बयां किया है और पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है.

उन्होंने अपने इस्तीफे में शायराना अंदाज में लिखा, ”मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.”

श्याम रजक ने इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा.”इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी और जंगदानंद सिंह को भी टैग किया.

श्याम रजक ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को भेजे पत्र में लिखा, ”मैं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.”

इससे पहले श्याम रजक ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थमा था. मंत्री पद छोड़कर जेडीयू से इस्तीफा देने वाले श्याम रजक ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी. उन्हें उम्मीद थी कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी फुलवारीशरीफ से टिकट देगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें :-  IPS Nina Singh: नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाला

2020 के चुनावी परिणाम के बाद श्याम रजक को उम्मीद थी कि उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा. उनकी यह उम्मीद भी टूट गई थी. आरजेडी ने मुन्नी रजक को विधान परिषद का सदस्य बना दिया था.

खबरों के मुताबिक श्याम रजक एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जेडीयू से जुड़ने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि इस्तीफा देने के बाद मेरे सामने द्वार खुले हैं. मैं सोचूंगा, लोगों से राय लूंगा और उसके बाद ही निर्णय लूंगा कि आगे क्या करना है.

श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी के निर्माण में भी मैं साथ रहा और आरजेडी के नजदीक भी रहा. सब समय-समय की बात है. पहले कांग्रेस कहां थी और आज कहां है, भारतीय जनता पार्टी पहले कहां थी, अब कहां है, समय के अनुसार सब चीज बदलती है .


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button