देश

मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा…दिशा सालियान के पिता के आरोपों पर बोले आदित्य ठाकरे


मुंबई:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत के मामले ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत को गरमा दिया है. इस बार दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है. इस याचिका में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने की अपील की गई है. इस घटनाक्रम के बाद आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि वो अदालत में अपनी बात रखेंगे. 

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिशें चल रही हैं. अगर यह मामला कोर्ट में है, तो मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा. इस देश की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने मौजूदा देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए इसे ‘ध्यान भटकाने की चाल’ करार दिया.  ठाकरे ने कहा, “वे सिर्फ मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. कभी औरंगजेब का मुद्दा उठाया जाता है, तो कभी कोई और. यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश है.  

सतीश सालियान ने याचिका में क्या कहा है?
दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मलाड की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. उस समय मुंबई पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मौत करार दिया था. हालांकि, सतीश सालियान ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ रेप के बाद हत्या की गई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए साजिश रची गई. सतीश के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि याचिका गुरुवार को हाई कोर्ट रजिस्ट्री में नंबरिंग के लिए प्रस्तुत की जाएगी. इस याचिका में दिशा की मौत को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी जोड़ा गया है, जो 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. 

यह भी पढ़ें :-  हर किरदार में सद्गुरु दमदार, खाना पकाने और बाइक चलाने के शौकीन, सांप पकड़ने में भी माहिर

सियासी घमासान 
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता ने इस मामले के अचानक सुर्खियों में आने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, “चार साल बाद यह मामला क्यों उठाया गया? इसमें साजिश की बू आती है.  दूसरी ओर, भाजपा और शिंदे गुट इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं.  विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र में भी यह मामला गूंजने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-: दिशा सालियान के पिता पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button