देश
राजस्थान : बाड़मेर में IAF का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित
राजस्थान के बाड़मेर में एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है किओलानियोक की ढाणी के पास प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद नागाणा थान पुलिस मौके पर रवाना हुई है. फाइटर प्लेन मिग 29 है. अच्छी बात यह है कि इसके पायलट सुरक्षित हैं.