देश

अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो BJP जिम्मेदार, दिल्ली वाले लेंगे बदला: CM आतिशी


नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर हमले का आरोप BJP पर लगाया है. वहीं, दिल्ली की CM आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसकी जिम्मेदारा BJP होगी. केजरीवाल को कुछ हुआ, तो दिल्ली की जनता BJP से बदला लेगी.

केजरीवाल की जान लेना चाहती है BJP
CM आतिशी ने कहा, “शुक्रवार को पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. BJP के गुंडों ने हमला किया. BJP ने पहले उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया. जब वो जेल में थे, तो उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. जब इसके लिए वो कोर्ट गए, तब इंसुलिन दी गई. BJP अरविंद केजरीवाल और AAP के कामों को रोकना चाहती है. ये पार्टी केजरीवाल की जान लेना चाहती है.”

दिल्ली CM आवास को PWD ने किया सील, AAP का आरोप- CM आतिशी का सामान बाहर फेंका

मनीष सिसोदिया ने कहा- AAP अपने मिशन पर डटी रहेगी
वहीं, AAP नेता और पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि BJP ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

यह भी पढ़ें :-  UPA सरकार ने अपने घोटालों का बचाव करने के लिए झूठ का सहारा लिया :  PM मोदी

चुनाव से पहले आतिशी लागू करेंगी केजीरवाल की ‘ड्रीम स्कीम’, जानिए क्या है प्लान

केजरीवाल पर कहां हुआ था हमला?
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली के विकासपुरी पदयात्रा कर रहे थे. इसी दौरान हमला हुआ. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो BJP अब अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रही है.”

केजरीवाल कल तिहाड़ से होंगे रिहा, ये है शराब नीति केस में गिरफ्तारी से जमानत मिलने की टाइमलाइन

21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे केजरीवाल, 13 सितंबर को रिहाई
अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जमानत दी थी. 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ED और CBI दोनों के केस में जमानत दे दी. केजरीवाल ने अब तक कुल 177  दिन जेल में बिताए हैं. जेल से रिहा होने के कुछ दिन के अंदर केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से इस्तीफा दे दिया. फिर आतिशी को CM बनाया गया.
 

यह भी पढ़ें :-  10 साल में जनता सब जान गई, इस बार परिवर्तन होगा : अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button