Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

राजस्थान में कांग्रेस जीती तो CM पर पार्टी हाईकमान और MLAs लेंगे फैसला: अशोक गहलोत

नई दिल्ली/जयपुर:

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तो है ही. कांग्रेस के अंदर में एक अलग मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला CM पद को लेकर है. राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने की स्थिति में क्या अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दोबारा से मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या पार्टी हाईकमान सचिन पायलट (Sachin Pilot) या किसी दूसरे चेहरे को मौका देगी? इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, “राजस्थान में कांग्रेस के जीतने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान और विधायक तय करेंगे. मैंने सब उनपर छोड़ दिया है. मुझे उनपर भरोसा है.”

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को The Hindkeshariके खास इंटरव्यू में ये बातें कही. उन्होंने चुनाव के मुद्दे, पार्टी की रणनीति और तमाम मामलों पर खुलकर बात की. गहलोत ने खुद को सीएम से पहले कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया. गहलोत ने कहा, “हम कार्यकर्ता हैं. पार्टी के काम करके हम खुश रहते हैं. मैं अतिसंतुष्ट पॉलिटिशियन हूं. मुझ पर पार्टी ने इनता विश्वास किया. सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनीं, तो उनका पहला फैसला मुझे मुख्यमंत्री बनाने का था. मुझपर भरोसा करके उन्होंने मुझे 1998 में सीएम बनाया. मेरी ख्वाहिश तो यही रहेगी कि मैं राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार लाकर दिखा दूं. मैं चाहूंगा कि किसी भी तरह से दिन रात काम करूं.”

यह भी पढ़ें :-  केजरीवाल को ईडी की हिरासत में निर्देश देने से रोकने के लिए अदालत में जनहित याचिका

नाम लिए बिना सचिन पायलट की बगावत का किया जिक्र

इस दौरान अशोक गहलोत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के समय राजस्थान में हुई बगावत का जिक्र भी किया. हालांकि, इस दौरान गहलोत ने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी हाईकमान ने पिछले साल अध्यक्ष चुनाव के लिए दिल्ली बुलाया था. इस दौरान वो दुर्घटना हो गई…इतना बड़ा पद मिल रहा था… लेकिन वो सब हो गया.”

राज्य में सत्ता विरोधी लहर से किया इनकार

इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने कहा, “राज्य में कोई सत्ता या सरकार विरोधी लहर नहीं है… पहली बार ऐसा हुआ है… वोट मिले या ना मिले उसके लिये कई फैक्टर हैं. हम लोग कई तरह के काम कर रहे हैं! राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा सफल रही.”

वसुंधरा को CM चेहरा ना बनाना बीजेपी का अंदरुनी मसला

अशोक गहलोत ने इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री चेहरा क्यों नहीं बनाया? ये उनका अंदरुनी मामला है. वो सीएम फेस हैं या नहीं हैं… इससे हमें क्या फर्क पड़ता है? हमें तो चुनाव लड़ना है और जीतना है.”

घोटाले करने वालों के नाम तो बताए बीजेपी?

बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि ये पार्टी बस घोटाले-घोटाले का राग अलापती है. वो घोटाले करने वालों के नाम तो बताए? पेपर आउट तो यूपी में हुए थे, गुजरात में भी हुए थे. हमारे यहां सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. बड़े एक्शन हमारे लोगों ने लिया.”

यह भी पढ़ें :-  अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान: मानहानि केस में राहुल के खिलाफ सुनवाई टली, अब 26 जून को होगी सुनवाई

ED और CBI तो बीजेपी के स्टार कैंपेनर

अशोक गहलोत ने इस दौरान जांच एजेंसियों को लेकर भी बीजेपी पर तंज सके. गहलोत ने कहा, “ये ईडी और सीबीआई तो बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. वो बिना किसी क्राइम के लोगों के घर में घुस जा रहे हैं. इनकी हरकतों का तो जनता जवाब देगी.” गहलोत ने कहा, “ये लोग नीरव मोदी, विजय माल्या को बचा रहे हैं. सिर्फ विपक्षी पार्टियों की सरकारों की मंत्रियों, विधायकों के पीछे पड़े हैं, ताकि उनकी सरकार गिरा सकें. फिर अपनी सरकार बना सके. बीजेपी के नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?”

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button