सामने आ गया तो इतनी जोर से तमाचा लगाऊंगा कि… यूट्यूबर इलाहबादिया गंदे बोल पर बवाल, FIR
मुंबई:
यूड्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहाबादी और कॉमेडियन समय रैना अपने भद्दे कमेंट्स को लेकर अब हर तरफ से आलोचनाएं झेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके भद्दे कमेंट्स को लेकर अपनी बात भी रख रहे हैं. रणवीर इलाहाबादी और समय रैना द्वारा एक निजी चैनल पर किए गए भद्दे कमेंट्स को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उस कमेंट को लेकर कहा एक बात बताऊं मैं, अगर वो सामने आ जाए तो उठाकर उसके गाल पर जितनी ताकत से तमाचा लगा सकता हूं, उतनी जोर से लगाऊंगा. आपको बता दें कि भारतीय कॉमेडियन समय रैना अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर खबरों में रहते हैं. समय ने इस बार के शो में रणवीर इलाहाबादी को बुलाया था. इस शो के दौरान रणवीर इलाहाबादी ने माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछ लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि, चारों तरफ से हो रही आलोचना के बीच रणवीर इलाहाबादी ने अपने उस कमेंट के लिए अब माफी मांग ली है.
एक बात बताऊं मैं, अगर वो सामने आ जाए तो उठाकर उसके गाल पर जितनी ताकत से तमाचा लगा सकता हूं, उतनी जोर से लगाऊंगा. मुझे लगता है कि यह इंसान एक मिनट भी बाहर घूमने के लायक नहीं है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
रणवीर के खिलाफ दर्ज की गई FIR
शो में किए गए इस कमेंट के लिए रणवीर इलाहाबादी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी दर्ज की गई है. इस शिकायत का आधार अभद्र भाषा को बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. रणवीर पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है.
इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने की मांग
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद वकीलों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के बयान केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से दिए गए थे. उन्होंने मांग की है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को बंद किया जाए और कॉमेडियन और शो के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. इससे पहले, इलाहबादिया की टिप्पणी पर लोगों का गुस्सा फूड पड़ा, जिसमें कई लोगों ने दावा किया था कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ जैसे शो में अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है. इस पर बोलने वालों में पत्रकार और गीतकार नीलेश मिसरा भी शामिल हैं. इलाहबादिया की टिप्पणी की एक क्लिप साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कलाकारों में ज़िम्मेदारी की कोई भावना नहीं है.”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों पर तालियां बजना हमें चिंतित करता है. “यह रचनात्मक नहीं है, यह विकृत है और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं बना सकते. यह तथ्य कि इस बीमार टिप्पणी पर ज़ोरदार तालियां बजीं, हमें सभी को चिंतित करता है.”
महिला आयोग से भी की गई है शिकायत
रणवीर और समय रैना के खिलाफ सिर्फ पुलिस में ही मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. इसे लेकर महिला आयोग को भी शिकायत दी गई है. इलाहाबादिया और अन्य कॉमेडियनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसंकर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई टिप्पणियां महिलाओं का अपमान करने के समान हैं और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. शिकायत में इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा समेत अन्य का नाम है.