मोदी जीते तो… पंडित नेहरू के रिकार्ड की करेंगे बराबरी, अजेय नेता की छवि और 'मोदी मैजिक' पर भी लगेगी मुहर

एक्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी तमिलनाडु और केरल में खाता खोलेगी. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी हर मायने में एक राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी, जिसकी उपस्थिति उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत के हर राज्य में होगी.
एंटी इनकंबेंसी के बजाए प्रो इनकंबेंसी
नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार सत्ता में वापसी करते आए थे और केंद्र में भी उनकी तीसरी जीत प्रो इनकंबेंसी की धारणा को मजबूत करेगी. वहीं नरेंद्र मोदी की अजेय नेता की छवि बरकरार रहेगी, जो आज तक कोई चुनाव नहीं हारे.

बीजेपी ने ये पूरा चुनाव मोदी के नाम पर और उनके काम पर लड़ा है. ‘मोदी की गारंटी’ बीजेपी का प्रमुख मुद्दा रहा है. लगातार तीसरी बार जीत का मतलब होगा, जनता ने ‘मोदी मैजिक’ और ‘मोदी की गारंटी’ पर मुहर लगाई.