देश

"अगर शक्ति विनाश उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना हमारी घोषणा" : राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर रैलियों की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को मुंबई में विपक्षी गठबंधन की तरफ से एक विशाल रैली का आयोजन हुआ. वहीं पीएम मोदी भी लगातार सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. मेरे लिए हमारे देश में हर मां और हर बेटी ही शक्ति का रूप है. मेरी प्यारी माताएं और बहनों मैं शक्ति के रूप में आपकी पूजा करता हूं. मैं भारत मां का भी पुजारी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की मां-बहनों की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी भी कुर्बान करने को तैयार हूं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. पीएम मोदी ने कहा कि कल इंडी गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में शक्ति को ख़त्म करने का प्रण लिया है और मैं इस चैलेंज को स्वीकारता हूं. क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या? 

  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है. माताओं- बहनों आपको मैं शक्ति के रूप में पूजता हूं. मैं भारत मां का पुजारी हूं. 

  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने तो चंद्रयान के सफलता को भी नारी शक्ति को समर्पित किया. शिव शक्ति को समर्पित किया है. 

  4. पीएम मोदी ने रैली में पहुंचे लोगों से सवाल किया कि क्या ऐसे लोगों को शक्ति का विनाश करने का मौका देंगे क्या? शक्ति के विनाश के बारे में सोचने वालों का विनाश होना चाहिए की नहीं होना चाहिए? 

  5. अब लड़ाई शक्ति को विनाश करने की सोच रखने वाले और एक तरफ शक्ति की पूजा करने वालों के बीच है और इसका मुकाबला 4 जून को हो जाएगा.

  6. पीएम मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है.लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है. 

  7. मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी. आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं. मेरे लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है. 

  8. पीएम मोदी के हमलों के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले के बाद पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने ‘आसुरी शक्ति’ के खिलाफ लड़ने की बात की है जिससे भाजपा एवं प्रधानमंत्री ‘‘बिलबिला” गए हैं.

  9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था, ‘‘हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है.  हम शक्ति से लड़ रहे हैं…एक शक्ति से लड़ रहे हैं.  अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है…सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है… हिंदुस्तान की हर संस्था में है. ईडी में है, सीबीआई में है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में है. ”

  10. सोमवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है.  जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं.  वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है. 

यह भी पढ़ें :-  युवा कैसे बनें अच्छे लीडर, The Hindkeshariके साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM मोदी ने बताया
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button