देश

सुदामा आज भगवान कृष्ण को चावल देते, तो लग जाता भ्रष्टाचार का आरोप : संभल में बोले PM नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने यूपी के संभल में कल्कि मंदिर का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम (Kalki Dham) के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा.” ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र से आज का भारत विकास पथ पर तेज गति से अग्रसर है. उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है.

सुदामा और कृष्ण का नाम लेकर विपक्ष पर किया वार

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि अगर कलियुग में सुदामा पोटली में चावल दे देते उनका भी वीडियो वायरल हो जाता. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका जाती, जिस पर भगवान कृष्ण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते और फिर ऑर्डर आता.ॉ

कल्कि मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, हमारी सरकार में निश्चिंत होकर काम शुरू कर पाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं. कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े. आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरू कर पाए हैं…”

यह भी पढ़ें :-  Bihar Politics crisis LIVE updates: नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा...! तेजस्वी ने कहा - 'खेल' होना अभी बाकी

कल्कि प्रणेता भी और प्रेरणा भी- पीएम मोदी

कल्कि कालचक्र के परिवर्तन के प्रणेता भी हैं और प्रेरणा भी हैं.  भारत पराभव से भी विजय को खींच लाने वाला राष्ट्र है. हम पर सैकड़ों वर्षों तक इतने आक्रमण हुए. कोई और देश होता, कोई और समाज होता तो लगातार इतने आक्रमणों की चोट से पूरी तरह नष्ट हो गया होता. फिर भी हम न केवल डटे रहे बल्कि और भी ज्यादा मजबूत होकर सामने आए.

एक तरफ मंदिर तो दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज बन रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है इसलिए मैंने लाल किले से कहा था ‘यही समय है, सही समय है.'”

अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है…

आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, आज अपनी पहचान पर गर्व और उसकी स्थापना का जो आत्मविश्वास देख रहे हैं, वो प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है. पिछले महीने ही देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतज़ार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं.

यह भी पढ़ें :-  स्टालिन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया भाजपा की हताशा, बोले-विपक्ष अपनी एकता से चुनाव जीतेगा

हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ चल रहे

इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम के वैभव को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प  भी होते देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी है. हमने सोमनाथ का विकास देखा है. केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है. हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं. 

भारत आज अनुसरण नहीं, उदाहरण पेश कर रहा

आज पहली भारत उस मुकाम पर है जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे , उदाहरण पेश कर रहे हैं. आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है.हमारी पहचान इनोवेशन हब के तौर पर हुई है. पहली बार भारत के नागरिक चाहे वो दुनिया के किसी भी देश में हों, अपने आपको इतना गौरवान्वित महसूस करते हैं. देश में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का ये ज्वार अद्भुत है.इसलिए आज हमारी शक्ति भी अनंत है और हमारे लिए संभावनाएं भी अपार हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button