देश

बेटा तो चला गया, पोते की नहीं मिली कस्टडी तो पूरा परिवार कर लेगा खुदकुशी… अतुल सुभाष के पिता


समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी थाने में अतुल सुभाष के पिता ने अपने पोते की बरामदगी और कस्टडी की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पवन मोदी की शिकायत पर जिला पुलिस ने वैनी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की है. पवन मोदी ने कहा कि यदि हमें हमारा पोता वापस नहीं मिला तो मेरा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा.

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी की शिकायत के बाद समस्तीपुर के वैनी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. वैनी थाने के प्रभारी आनंद शंकर गौरव ने बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से जुड़ा हुआ है, इसलिए आवेदन और एफआईआर को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए जौनपुर पुलिस को भेज दिया गया है. गौरव ने कहा कि जौनपुर पुलिस मामले को देखेगी, क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है.

इधर, पवन मोदी ने अपने 2 वर्षीय पोते से न मिल पाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मोदी ने कहा कि मैंने अपने पोते को एक बार वीडियो कॉल के जरिए देखा है. मैं बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं और मुझे संदेह है कि बच्चा खतरे में हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका सबसे बड़ा डर यह है कि बच्चे को खतरा हो सकता है.

34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी. मरने से पहले अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंहानिया और चाचा ससुर सुशील सिंहानिया पर हैरेसमेंट, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने 24 पन्ने का सुसाइड नोट भी अपने दोस्तों और परिवार को सर्कुलेट किया था. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया. फिलहाल सभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. जबकि निकिता के चाचा फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को राहत, बिजली कनेक्शन के लिए अब NOC की ज़रूरत नहीं
हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या [email protected]
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button